Watch: दिल्ली के राजा गार्डन में बहस के बाद युवक ने कार से मारी टक्कर, फिर गाड़ी के बोनट पर शख्स को घसीटा
दिल्ली (Delhi) रजौरी गार्डन थाना की पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करके छानबीन कर रही है. पुलिस ने गाड़ी का पता लगा करके उस आरोपी की पहचान की है, जिसने गाड़ी चलाकर हरविंदर कोहली को टक्कर मारी.
![Watch: दिल्ली के राजा गार्डन में बहस के बाद युवक ने कार से मारी टक्कर, फिर गाड़ी के बोनट पर शख्स को घसीटा Delhi Crime man dragged on car bonnet in Raja Garden after argument ann Watch: दिल्ली के राजा गार्डन में बहस के बाद युवक ने कार से मारी टक्कर, फिर गाड़ी के बोनट पर शख्स को घसीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/14/93550e7b19572629ce6bab2469f1c87a1673695696807367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के कंझावाला (Kanjhawala) में लड़की को कार से घसीटने और फिर उसकी मौत का मामला अभी ठंडा भी नहींं हुआ था कि एक और मामला देश की राजधानी के राजा गार्डन (Raja Garden) इलाके से सामने आया है. यहां किसी बात को लेकर हुई बहस में एक कार सवार युवक ने शख्स को टक्कर मारने की कोशिश की. इस दौरान जब वह शख्स जान बचाकर बोनट पर लटक गया, तो गाड़ी चला रहे युवक ने बोनट पर वाइपर के सहारे लटके शख्स को उतारने की बजाय आधा किलोमीटर तक गाड़ी चलाते हुए ले गया.
हालांकि राहत की बात रही कि बोनट पर लटके सख्स की जान बच गई. वहीं उसे जमीन पर गिरने के कारण चोट लगी है. पता चला कि यह मामला गुरुवार दोपहर 3:00 बजे के आस-पास की है, जिस शख्स को इस वारदात में चोट लगी है, उसका नाम हरविंदर कोहली बताया जा रहा है.
पुलिस ने की आरोपी की पहचान
रजौरी गार्डन थाना की पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करके छानबीन कर रही है. पुलिस ने गाड़ी का पता लगा करके उस आरोपी की पहचान की है, जिसने गाड़ी चलाकर हरविंदर कोहली को काफी दूर तक बीच सड़क पर गाड़ी से खींचने की कोशिश की थी.
कंझावला में कार निचले हिस्से में फंस गई थी लड़की
आपको बता दें कि नए साल के पहले ही दिन तड़के एक युवती की स्कूटी को कार ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद कार में फंस गई युवती को आरोपी लगभग 12 किलामीटर तक सुल्तानपुरी से कंझावला तक सड़कों पर घसीटते रहे, जिससे उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Delhi: 3 दिन का विधानसभा सत्र बुलाने पर BJP ने AAP को घेरा, कहा- संविधान का उल्लंघन कर चर्चा से भाग रहे है केजरीवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)