Delhi News : पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार (Yamina Vihar Firing) में गुरुवार की रात को एक घर के बाहर गोली चलाने वाले बदमाश का फोटो सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) में कैद हो गया है. यह घटना 15 फरवरी रात 11 बजकर मिनट पर हुई थी. थाना पुलिस (Delhi Police) सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है. 


न्यूज एजेंसी पीटीआई के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक स्कूटी पर दो बदमाश यमुना विहार पहुंचते हैं. पहले मकान पर नजर डालते हैं. फिर दोनों चारों तरफ देखते हुए. उसके बाद फायरिंग शुरू करते हैं. दोनों मिलकर कई राउंड फायरिंग करते हैं. उनके निशाने पर मुख्य रूप से मकान जरूर था, लेकिन उन्होंने कई मकानों पर फायरिंग की. एक मकान पर सबसे ज्यादा फायरिंग की. फायरिंग के दौरान आरोपी पूरी तरह से बेखौफ दिखाई देते हैं. बदमाशों को फायरिंग करते देख सामने की गली से आ रहे कुछ बाइक चालक डर के मारे मौके से वापस मुड़ने लगते हैं. इस दौरान भी आरोपी घबराते नहीं,  और वो फायरिंग करते रहते हैं. फिर स्कूटी पर सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं. 


 






आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस


यह घटना गुरुवार रात की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. घटना में बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची थी. इस घटना पर स्थानीय लोगों ने गंभीर चिंता जाहिर की थी. उसके बाद से पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है.अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. 


Lok Sabha Elections 2024: क्या लोकसभा चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा? कहा- 'दिल्ली में Congress-AAP का गठबंधन बरकरार'