(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली में साले के घर पर शख्स ने की साढ़ू की हत्या, भाई दूज के मौके पर वारदात, जानें वजह
Delhi Crime News: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में मामूली विवाद के बाद शख्स ने अपने साढ़ू की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.
Delhi Murder: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक साले के घर में ही पत्नी और साली के सामने ही शख्स ने गोली मारकर अपने ही साढ़ू की जान ले ली. ये वारदात रविवार (3 नवंबर) को शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट पर हुई. आरोपी की पहचान अजय नाम के व्यक्ति के तौर पर हुई. वहीं, मृतक की पहचान हेमंत के तौर पर की गई है.
बताया जा रहा है कि अजय और हेमंत अपने साले बंटू के यहां आये हुए थे. दोनों अपनी पत्नी के साथ भाई दूज के मौके पर आए थे. इसी दौरान कुछ बात को लेकर झगड़ा हुआ और बात इतनी बढ़ गई कि गोली चल गई.
गोली मारने के बाद अजय नाम का आरोपी फरार
जानकारी के मुताबिक दोनों एक साथ माला बनाने का काम करते हैं. त्योहारों के समय में दोनों के बीच कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था. आज फिर दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इसके बाद अजय नाम के शख्स ने हेमंत पर गोली चला दी और फरार हो गया. बताया जा रहा है कि कारोबार में विवाद को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
माला बनाने के कारोबार को लेकर हुई थी बहस- पुलिस
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया, ''शाम 6.20 बजे खजूरी खास पुलिस स्टेशन में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि अजय और हेमंत नाम के दो लोगों के बीच माला बनाने के कारोबार को लेकर आपस में बहस हो गई थी. अजय ने हेमंत पर गोली चला दी और मौके से भाग गया.''
पुलिस मामले की जांच में जुटी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गोली लगने के बाद हेमंत को इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. हेमंत को 2 गोलियां लगीं, एक सिर में और दूसरी छाती के बाईं ओर. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली की बदहाली पर वीरेंद्र सचदेवा ने दी बहस की चुनौती, 'अरविंद केजरीवाल समय और तारीख बताएं'