Delhi: 18 साल के युवक का 48 साल की महिला से था प्रेम-प्रसंग, बेटी को उतारा मौत के घाट
बाहरी दिल्ली के टीकरी बॉर्डर इलाके में एक युवक ने 17 साल की नाबालिग की कथित तौर पर हत्या कर दी. लोगों ने आरोपी को घटनास्थल पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
बाहरी दिल्ली (Outer Delhi) के टीकरी बॉर्डर (Tikri Border) इलाके में एक युवक ने 17 साल की नाबिलग की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लोगों ने 18 वर्षीय आरोपी हरीश को घटनास्थल पर ही पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने कहा कि हरीश किशोरी की मां के साथ बहादुरगढ़ के एक कारखाने में काम करता था और उसके परिवार के साथ ही रहता था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पीड़िता की 48 वर्षीय मां का आरोपी के साथ प्रेम-प्रसंग था.
घटनास्थल पर पकड़ाया आरोपी
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीड़िता को दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती पसंद नहीं थी और उसने इसका विरोध किया था. इसके बाद आरोपी ने किशोरी को जान से मारने का फैसला किया. अधिकारी ने कहा कि पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा, 'बुधवार दोपहर करीब 1 बजकर 11 मिनट पर मुंडका थाने के पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर कॉल आई कि टीकरी बॉर्डर क्षेत्र के लेखराम पार्क में एक व्यक्ति ने चाकू से एक किशोरी का गला काट दिया है. लोगों ने घटनास्थल पर ही आरोपी को पकड़ लिया.''
शव परिवार को सौंपा गया
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचने के बाद किशोरी को घायल अवस्था में पाया और उसे टीकरी बार्डर के सीएनसी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ने कहा, 'इस संबंध में मुंडका थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.' पुलिस ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया जाएगा.