Delhi Firing News: दिल्ली में जन्मदिन की पार्टी में जश्न के दौरान हुई फायरिंग में 37 साल के एक शख्स के चेहरे पर गोली लग गई. घायल शख्स पहचान प्रमोद (Pramod) के रूप में हुई है. फिलहाल उसे इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक घटना जोनापुर गांव में शुक्रवार रात को घटी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी जोनापुर निवासी रणपाल उर्फ शूटर को गिरफ्तार कर लिया है.


रणपाल पर पहले से हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी के मुताबिक फतेहपुर बेरी पुलिस को शुक्रवार की रात गांव में फायरिंग की घटना के बारे में 8 बजकर 24 मिनट पर एक पीसीआर कॉल आई. इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन के दौरान पता चला कि दो साल के बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए पार्टी थी और पूरा मोहल्ला उसके घर पर इकट्ठा हो गया था.


इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया केस


इसी दौरान कुछ लोग छत पर शराब पी रहे थे, तभी रणपाल ने जश्न में फायरिंग कर दी. इसमें प्रमोद के दाहिने गाल में गोली लग गई. मामले में की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद घायल को एम्स के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और हालत स्थिर है. इसके साथ ही मेडिको-लीगल केस ले लिया गया है. घायल के बयान पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली में अब कार ने ड्यूटी पर तैनात SI को कुचलकर मार डाला, इसी महीने होने वाले थे रिटायर