Delhi Crime: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में युवती पर हमला करने वाला गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में युवती पर हमला करने वाला गिरफ्तार. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई कर रही है.
![Delhi Crime: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में युवती पर हमला करने वाला गिरफ्तार Delhi Crime Man who attacked girl in Mukherjee Nagar area arrested by police Video viral Delhi Crime: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में युवती पर हमला करने वाला गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/d01db1e5e508cd8a4ee38b7f649842d11711264139979645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि लड़का एक लड़की पर हमला कर रहा है. हालांकि, इस हमले लड़की को मामूली चोटें आई है. पीड़ित लड़की खतरे से बाहर है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ये वारदात शुक्रवार यानी 22 मार्च 2024 की है.
दरअसल, जो युवक वीडियो में दिख रहा है, उसका नाम अमन है. वो मुखर्जी नगर में घूमता रहता है. आस पास रहने वाले छात्र उसको पागल बोलकर अक्सर मजाक उड़ाते थे. जिस लड़की पर आरोपी युवक ने जानलेवा हमला बोला, वो इस इलाके में लाइब्रेरी में पढ़ाई करनी आती थी. आरोपी का कहना है लड़की ने भी उसका मजाक उड़ाया था. उसने गुस्से में सब्जी की रेहड़ी से चाकू उठा कर उस पर हमला कर दिया.
बाल बाल बची लड़की की जान
राहत की बात यह रही कि इस हमले में लड़की को कोई गंभीर चोट नही आई, लेकिन ऐसे हमलों मे अक्सर देखा जाता है कि हमलावर जब हमला कर रहा होता है तो आसपास के लोग डर कर भाग जाते हैं. इस हमले के वक्त आसपास से गुजर रहे लोगों ने आरोपी को रोकने और पकड़ने की पूरी कोशिश की. नतीजा यह निकला कि हमलावर लड़की को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंच पाया.
लोगों द्वारा लड़की को बार-बार बचाने की कोशिश करने पर आरोपी युवक पहले तो मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. बता दें कि इस तरह की घटना अपने आप में कोई पहली वारदात नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. लोगों की पहल की वजह से ताजा मामले में लड़की की जान बच गई. ऐसा न होने युवती की जान जा सकती थी.
Delhi Crime: साउथ वेस्ट दिल्ली में स्कूटी सवार से 3 करोड़ कैश बरामद, चार गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)