Delhi Crime News: दिल्ली के रानी झांसी रोड (Rani Jhansi Road) पर स्थित एमसीडी (MCD) स्कूल से शुक्रवार को जिस तरह से एक टीचर की हैवानियत का मामला आया था, उसके बाद शनिवार को भी लोगों में इस बात को लेकर गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में पेरेंट्स और आस-पास के लोग पहुंचकर हंगामा कर रहे हैं. लोगों की मांग है कि पूरे स्कूल स्टाफ को बदल देना चाहिए.
फिलहाल स्कूल बंद है और बताया जा रहा है कि सुबह सफाई के लिए दो लोग आए थे, लेकिन सफाई के बाद वापस स्कूल बंद कर दिया गया. वहीं मौके पर स्टाफ और स्कूल से कोई भी मौजूद नहीं है, हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के सदर बजार के मॉडल बस्ती के एक स्कूल की टीचर ने 5वीं क्लास की छात्रा को पीचने के बाद छत से फेंक दिया था.
पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में लिया
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. वहीं एमसीडी ने आरोपी टीचर को सस्पेंड भी कर दिया है और जांच के आदेश भी दिए हैं. इससे पहले स्कूल से आई इस घटना ने हैरान कर दिया. मॉडल बस्ती के पास दिल्ली नगर निगम के स्कूल को लेकर पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई कि एक टीचर ने बच्ची को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया है. मौके पर पुलिस पहुंची और फौरन ही आरोपी टीचर की पहचान करके उसको हिरासत में लिया गया और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
टीचर ने बच्ची को पेपर काटने वाली कैंची से भी मारा था
बच्ची नगर निगम के स्कूल में कक्षा पांच की छात्रा है. स्कूली बच्चों से मिली जानकारी के मुताबिक टीचर ने पहले पेपर काटने वाली कैंची से मारा, फिर उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसको नीचे धक्का दे दिया. इस पूरी घटना के बाद स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. छात्रा को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मामले में एमसीडी ने उठाया ये कदम
एमसीडी की तरफ से इस घटना के बाद आई जानकारी के मुताबिक टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है और उस छात्रा के पूरे इलाज का खर्चा भी एमसीडी ने उठाने की बात कही है. साथ ही इस पूरे मामले पर जांच के निर्देश दिए हैं, हालांकि सवाल यह खड़ा होता है और जांच का विषय है कि आखिर एक टीचर इतनी हैवान कैसे हो सकती है. बच्चे अपने मुस्तकबिल बनाने के लिए स्कूल जाते हैं और अपने टीचर से प्रेरित होकर उनसे सीख लेते हैं, आखिर वही टीचर बच्चों के लिए खतरा साबित क्यों हो गई?
ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: दिल्ली में ड्रग पेडलर्स गैंग का भंडाफोड़, मां-बेटे सहित 4 गिरफ्तार, लाखों का स्मैक बरामद