Delhi Crime: दक्षिण दिल्ली में नाबालिग बना हत्यारा, दो घूंट शराब के लिए शख्स को मारा चाकू
Delhi Murder: घटना के समय नाबालिग और मृतक एक साथ शराब पी रहे थे और उसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मामला बेकाबू होने पर नाबालिग ने चाकू से गोदकर अजरुदृदीन की हत्या कर दी.
Delhi News: देश की राजधानी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर यह है कि दक्षिण दिल्ली में शराब पीने के लिए एक नाबालिग ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के मूल निवासी अजरुद्दीन के रूप में की है. वह वर्तमान में संगम विहार में रहता था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर नेब सराय पुलिस थाने को संगम विहार में अस्थल मंदिर रोड पर एकता चौक के पास एक घायल व्यक्ति के पड़े होने की पीसीआर कॉल मिली. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया. उसके शरीर पर चाकू के हमले के कई घाव थे.
घटना के समय दोनों एक साथ पी रहे थे शराब
थाना पुलिस ने इस मामले की जांच के दौरान कई सीसीटीवी की जांच की. जांच में पता चला कि उसी इलाके के निवासी एक नाबालिग ने अपराध किया था. मामले की जांच आगे बढ़ाने पर पता चला कि घटना के समय मृतक और नाबालिग एक साथ शराब पी रहे थे. शराब को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया. दोनों के बीच मामला बेकाबू होने के बाद नाबालिग ने अजरुद्दीन की ईंट और चाकू से वार कर हत्या कर दी.
आरोपी गिरफ्तार
फिलहाल, थाना पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराध में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है. पुलिस हत्या में इस मामले में आगे की जांच में जुटी है. थाना पुलिस ने बताया कि वो इस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है.
Delhi साकेत कोर्ट का एम्स के डॉक्टर को राहत देने से इनकार, रेप केस में किया तलब