Delhi News: राजधानी दिल्ली में लोगों का अपने गुस्से पर से कंट्रोल खत्म होता दिख रहा है. दिल्ली में ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है जिस दिन किसी की मौत न हुई हो. गुस्से में कोई किसी पर पेट्रोल डाल कर मार डाल रहा है, तो कोई मामूली बात पर सीने में गोली दाग देता है. वहीं लोग कुछ पैसों को लूटने के लिए जान लेने से पहले एक बार भी नहीं सोचते है. दरअसल, ताजा मामला राजधानी दिल्ली के पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के मधु विहार थाना इलाके का है. यहां एक बदमाश ने गांजा के लिए रुपये नहीं देने पर एक युवक को चाकू मारकर घायल दिया है. इसपर बचाव में घायल युवक ने बदमाश के हाथ से चाकू छीन कर उस पर ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसमें उसकी मौत हो गई. वहीं मृतक शख्स की पहचान तारा सिंह उर्फ नागा के रूप में हुई है. तारा सिंह जोशी कॉलोनी का रहने वाला था.


मिली जानकारी के अनुसार तारा सिंह उर्फ नागा ने जोशी कॉलोनी के ही रहने वाले भरत से गांजा पीने के लिए पैसे मांगे थे. वहीं भरत ने पैसे देने से मना कर दिया तो तारा सिंह ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया. इसके बाद वो उससे बचने के लिए घर के अंदर भागा. भरत का शोर सुनकर उसे बचाने पहुंची बहन को भी तारा सिंह से चाकू मार दिया. इसके बाद भरत ने बदमाश तारा सिंह के हाथ से चाकू छीन कर उस पर ही ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि इस हमले में भरत और उसकी बहन प्रियंका गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.


घायलों की गालत गंभीर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीसीआर कॉल से मधु विहार थाने की पुलिस को जोशी कॉलोनी इलाके में चाकू से हमला करने की सूचना मिली थी. इस पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यहां उन्हें दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान चाकूबाजी की जानकारी मिली. इसमें एक शख्स जो मधु विहार थाने का घोषित बैड करेक्टर है, उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की सूचना मिली है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. 



ये भी पढ़ें- Tihar Jail Search Operation: तिहाड़ जेल में बड़ी छापेमारी, 23 सर्जिकल ब्लेड सहित ड्रग्स और मोबाइल बरामद, जांच में सामने आई ये बात