Delhi Mandoli Jail: दिल्ली की मंडोली जेल में विशेष सतर्कता दल (Special Vigilance Team) के छापे के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन और हाथ से बने चाकुओं की बरामदगी ने सभी को चौंका दिया. इस बीच छापा पड़ते ही मंडोली में हड़कंप मच गया. फिलहाल जेल में जारी अनियमितताओं के लिए पुलिस उपाधीक्षकों और तीन मुख्य वार्डन समेत पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इस बात की पुष्टि वरिष्ठ जेल अधिकारियों ने की है.


दिल्ली जेल के एडिशनल आईजी एचपीएस सरन ने बताया कि जेल महानिदेशक संजय बेनिवाल ने गुप्त सूचना के आधार पर जेल में छिपाकर कर लाए गए संचार उपकरणों का पता लगाने के लिए जेल मुख्यालय में एक विशेष सतर्कता दल का गठन किया था. अधिकारियों ने बताया कि इस दल और तमिलनाडु विशेष पुलिस के 104 कर्मियों ने रविवार सुबह नौ बजकर 25 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट के बीच छापेमारी की, जिसके बाद आठ मोबाइल फोन और 8 चाकू बरामद हुए.


गोगी और टिल्लू गिरोह के हैं फोन और चाकू
डीजी जेल संजय बेनिवाल ने बताया ​कि जेल से बरामद सभी हथियार और फोन गोगी और टिल्लू गिरोह के सदस्यों के हैं, जो अक्सर अंदर से जबरन वसूली करने वाले गिरोह चलाते हैं. फिलहाल हम इस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं. वहीं एक अन्य अधिकारी के मुताबिक फोन और चाकू गोगी गिरोह के एक सदस्य समेत तीन खूंखार अपराधियों के पास से फोन बरामद किए गए हैं. तीन आरोपियों में से एक के पास चार फोन थे. इसके अलावा हाथ से बने आठ चाकू, कुछ खुला तंबाकू और सफेद चूना भी बरामद किया गया है.


इन स्थानों पर छुपा रखे थे फोन और चाकू 
मंडोली जेल के एआईजी के मुताबिक शौचालय के दरवाजों, टाइलों के पीछे, पानी की टंकियों और बंद पड़ी पानी की पाइपलाइन जैसे स्थानों से मोबाइल फोन बरामद हुए. एआईजी ने कहा कि मोबाइल फोन बरामद होने के बाद जेल विभाग ने इस मामले में जेल कर्मचारियों की भूमिका पता लगाने के लिए आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ें:  Delhi News: दिल्ली के कुछ इलाकों में 21, 22 दिसंबर को पानी नहीं आएगा, जानिए- क्या आपके इलाके में भी रहेगी किल्लत?