Narayana Murder Case: दिल्ली पुलिस ने नारायणा हत्याकांड में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को हिरासत में लिया है. यह मामला शनिवार (30 नवंबर) की शाम नारायण थाना इलाके में हुई हत्या का है, जिसमें एक 36 वर्षीय शख्स मनोज की एक पार्क में चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने पहले दो किशोरों को हिरासत में लिया था, मृतक के परिजनों ने इस मामले में अन्य आरोपियों की भी संलिप्तता की आशंका जताई थी.
DCP विचित्र वीर ने बताया कि अब तक इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तार करने के साथ एक और किशोर को हिरासत में लिया गया है. आरोपी किशोरों में से एक कुछ महीने पहले मनोज के भाई प्रमोद की हत्या में भी शामिल था. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 62 वर्षीय मोहम्मद अख्तर, 49 वर्षीय मोहम्मद मकसूद, 35 वर्षीय अंगूरी और 34 वर्षीय जूही खातून के रूप में हुई है, जो मोहम्मद मकसूद की पत्नी हैं.
मृतक की भाभी ने बताई ये बड़ी बात
मृतक मनोज की भाभी, जो कि प्रमोद की पत्नी है. उन्होंने बताया कि, उनके पति ने कुछ समय पहले एक लड़की को एक लड़के के साथ देखा था और उन्होंने लड़की के माता-पिता को इस बारे में बताया. जिससे गुस्साए लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रमोद की हत्या कर दी थी. मनोज उस मामले का गवाह था और कोर्ट में केस लड़ रहा था. उसी लड़के ने अब मनोज की भी हत्या कर दी है.
साजिश की जांच
पुलिस टीम घटना के लिए जिम्मेदार घटनाओं के पूरे क्रम को स्थापित करने के लिए काम कर रही है और जांच के दौरान एकत्र किए गए तथ्यों और सबूतों के आधार पर यह जांच कर रही है कि क्या साजिश में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. पुलिस ने बताया कि मनोज के परिवार ने रविवार (1 दिसंबर) शाम को नारायणा इलाके में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें जल्द से जल्द दिलाई जाएगी सजा.
बता दें कि मनोज की हत्या के मामले में पुलिस ने पहले दो किशोरों को हिरासत में लिया, जिसके बाद चार आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ एक और किशोर को भी हिरासत में लिया गया है. इस मामले में अब तक तीन किशोरों को पकड़ा गया है. पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच में जुट कर हत्या के पीछे का कारण पता करने के साथ अन्य आरोपियों की संलिप्तता की भी पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder: 'किसी का एक्सीडेंट हो गया है', दिल्ली के मंगोलपुरी में फोन कर बुलाया, फिर मार दी गई गोली