Delhi Crime News: दिल्ली के सदर बाजार (Sadar Bazar) के मॉडल बस्ती (Model Basti) में एमसीडी स्कूल (MCD School) की शिक्षिका द्वारा एक छात्रा को कथित तौर पर पीटने और स्कूल की पहली मंजिल से फेंकने की घटना का राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (National Commission For Protection Of Child Rights) ने संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस मामले में नई दिल्ली (New Delhi) के जिलाधिकारी को नोटिस भेजकर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. ये रिपोर्ट 3 दिनों के भीतर देने की बात कही गई है.
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बताया कि मीडिया में आई खबरों का उन्होंने स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें सदर बाजार के मॉडल बस्ती स्थित दिल्ली नगर निगम के गर्ल्स स्कूल की एक शिक्षिका ने कक्षा 5वीं की एक बच्ची का शारीरिक उत्पीड़न किया. खबर के मुताबिक शिक्षिका ने पहले बच्ची को कैंची से मारा और फिर उसे स्कूल की छत से फेंक दिया.
आयोग ने जिलाधिकारी से मामले को देखने को कहा
इस मामले को लेकर शिकायत में लगाए गए आरोपों के मद्देनजर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का मानना है कि प्रथम दृष्टया मामला आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 17 और जेजे अधिनियम 2015 की धारा 75 के प्रावधानों के उल्लंघन में आता है. ऐसे में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के जिलाधिकारी से अनुरोध करता है कि वे इस मामले को देखें और इस मामले में उपचारात्मक उपाय करें. साथ ही इस पत्र की प्राप्ति के 3 दिनों के भीतर एक कार्रवाई रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत की जाए.
आरोपी टीचर को हिरासत में ले चुकी है पुलिस
आपको बता दें कि मॉडल बस्ती स्थित एमसीडी स्कूल की टीचर गीता देशवाल पर आरोप है कि उसने पहले तो पेपर काटने वाले छोटे कैंची से 5वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को मारा और फिर उसे पहली मंजिल के क्लास रूम से नीचे फेंक दिया. इसके बाद घायल बच्ची को इलाज के लिए बाड़ा हिन्दू राव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है और आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Delhi CNG Price Hike: दिल्ली में सीएनजी के दाम 95 पैसे प्रति किलो बढ़े, मार्च से अब तक 23.55 रुपये बढ़ चुकी है कीमत