Delhi Crime News: दिल्ली के वजीराबाद में 10 लोगों ने किया राहगीरों पर हमला, दो घायल
Delhi Police: दिल्ली के वजीराबाद में 10 लोगों ने दो राहगीरों पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों राहगीर घायल हो गए. पुलिस ने सात आरोपियों की पहचान कर ली है. घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है.
Delhi News: दिल्ली के वजीराबाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां गुरुवार रात को एक समूह द्वारा दो लोगों पर हमला कर दिया गया. जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के और आईपीसी की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सात लोगों की पहचान की जा चुकी है और इस मामले में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. दरअसल, वजीराबाद में रमेश त्यागी कॉलोनी में रात करीब 11 बजे 10 लोगों ने दो राहगीरों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दीपक नाम के शख्स की कर रहे थे तलाश
पुलिस ने बताया कि हमलावर दीपक नाम के शख्स की तलाश में आए थे. जिसमें दीपक की पहचान नहीं पाई और राहगीरों पर हमला कर दिया. इन 10 हमलावरों में से 7 की पहचान की जा चुकी है. अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर आईपीसी और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
#WATCH Two people were injured after being attacked by a group in Delhi's Wazirabad last night
— ANI (@ANI) August 12, 2022
Case registered under Arms Act & relevant section of IPC; 7 persons identified by police
(CCTV visuals source: Police) pic.twitter.com/Q3bpy7JXjx
Delhi | Case registered u/s of IPC & Arms Act after 10 people attacked a few passersby & damaged 2 bikes in Ramesh Tyagi Colony, Wazirabad; two injured.
— ANI (@ANI) August 12, 2022
They had come in search of one Deepak who was not found, 7 of them identified. They had attacked the passersby while returning
स्थानिय निवासी ने क्या कहा?
वहीं वजीराबाद के रमेश त्यागी कॉलोनी के निवासी तुषार का कहना है कि बीती रात करीब 11 बजे समूह में आए कुछ लोगों ने एक घर पर हमला कर दिया और बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की. तुषार ने कहा कि समूह में कुछ लोग तोड़फोड़ के अलावा फायरिंग भी की. हम पुलिस से यह मांग करते हैं कि वह इस मामले की गहन जांच करें.