Delhi News: दिल्ली के वजीराबाद में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां गुरुवार रात को एक समूह द्वारा दो लोगों पर हमला कर दिया गया. जिसमें वह घायल हो गए. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के और आईपीसी की संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि सात लोगों की पहचान की जा चुकी है और इस मामले में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. दरअसल, वजीराबाद में रमेश त्यागी कॉलोनी में रात करीब 11 बजे 10 लोगों ने दो राहगीरों पर हमला कर दिया. इस हमले में दोनों घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दीपक नाम के शख्स की कर रहे थे तलाश
पुलिस ने बताया कि हमलावर दीपक नाम के शख्स की तलाश में आए थे. जिसमें दीपक की पहचान नहीं पाई और राहगीरों पर हमला कर दिया. इन 10 हमलावरों में से 7 की पहचान की जा चुकी है. अन्य की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर आईपीसी और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
स्थानिय निवासी ने क्या कहा?
वहीं वजीराबाद के रमेश त्यागी कॉलोनी के निवासी तुषार का कहना है कि बीती रात करीब 11 बजे समूह में आए कुछ लोगों ने एक घर पर हमला कर दिया और बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ भी की. तुषार ने कहा कि समूह में कुछ लोग तोड़फोड़ के अलावा फायरिंग भी की. हम पुलिस से यह मांग करते हैं कि वह इस मामले की गहन जांच करें.