Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में दो दोस्त पैसों को लिए दुश्मन बन गए. दोनों में पहले पैसों लेकर विवाद शुरू हुआ. यह विवाद इतना बढ़ गया कि एक दोस्त ने दूसरे को बुरी तरह पीट दिया. जिसके बाद दूसरे ने सीने में एक के बाद एक चाकू से कई वार कर मौके से फरार हो गया. हमला इतना तेज और नजदीक से था कि उसकी कुछ ही देर में ज्यादा खून निकलने से मौत हो गई. इस मामले में द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर पूरी छानबीन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


द्वारका DCP एम. हर्षवर्धन ने एबीपी लाइव की टीम को बताया कि 27 अक्टूबर को डाबड़ी थाने पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली, जिसमें कॉलर ने बताया कि एक अज्ञात घायल व्यक्ति सोम बाजार रोड़, जीवन पार्क, डाबरी, दिल्ली के पास सड़क पर पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही मौके पर PCR के साथ स्थानीय पुलिस टीम पहुंची. मौके पर एक अज्ञात उम्र लगभग 27-30 वर्ष का शव मिला. सीने पर दो, पेट के निचले हिस्से पर और शरीर के पिछले हिस्से पर एक तेज घाव पाया गया. पुलिस ने तुरंत उस अज्ञात गंभीर रूप से घायल शख्स को पास के अस्पताल उपचार के लिए ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज डाबड़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी. 


CCTV फुटेज और सोर्स से मिली पहचान


DCP के आदेश पर ACP ऑपरेशन राम अवतार की देख रेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज नवीन कुमार, एएटीएस के इंचार्ज कमलेश कुमार, डाबड़ी SHO धनंजय प्रताप, HC विजय (AATS), कृष्ण, परवीन, SI बहादुर, ASI सतपाल, SPL स्टाफ के HC संदीप और ASI धर्मेंद्र कुमार खैरवा, HC अजीत समेत और भी लोगो की टीम बनाई गई. टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए सबसे पहले इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किये, साथ ही अपने गुप्त मुखबिरों को भी इस कार्य में लगाया. छानबीन के दौरान पता चला कि वारदात के समय वहां पांच लोग मौजूद थे. लोगों से पूछताछ के बाद एक की पहचान शुभम के रूप में हुई, जो जीवन पार्क का रहने वाला है, मगर पुलिस की तरफ से कॉल ट्रैकिंग के दौरान खुद को बचाने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहा था. इसी बीच एएसआई धर्मेंद्र को सूचना मिली कि आरोपी जनकपुरी के असालतपुर के पास में मौजूद है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने वहां रेड डाली और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


500 सौ रुपये के लिए हुआ था झगड़ा


गिरफ्तारी के बाद पुलिस को आरोपी शुभम ने बताया कि 27 अक्टूबर को उसने और उसके दोस्त संदीप उर्फ सन्नी ने पर्चे चिपकाये और बांटे थे. इसके बाद उन्होंने शराब पी और 500 सौ रुपये को लेकर झगड़ा हो गया, संदीप उर्फ सन्नी ने उसकी पिटाई कर दी.  इसके बाद 40 फुट रोड पर उसकी मुलाकात संदीप उर्फ सन्नी से हुई और उसने फिर से उससे झगड़ा किया और झगड़े के दौरान उसने उस पर चाकू से वार कर दिया और मौके से भाग गया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू और 2 मोबाइल बरामद कर लिया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर वहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: अक्टूबर में दिल्ली की एयर क्वालिटी 2020 के बाद से सबसे खराब, जानें क्या है वजह?