Delhi Crime News: राजौरी गार्डन में दिव्यांग भिखारी ने की युवक की हत्या, भिखारी समेत दो गिरफ्तार
दिल्ली के राजौरी गार्डन में बहस के बाद व्यक्ति की हत्या के आरोप में भिखारी समेत दो गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूलिस ने बताया कि युवक नये साल का जश्न मनाने गया था.
Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक जनवरी को बहस के बाद व्यक्ति की कर दी गयी हत्या के आरोप में रविवार को 65 वर्षीय दिव्यांग भिखारी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पीड़ित मनाने गया था नये साल का जश्न
पुलिस ने बताया कि शनिवार को पीड़ित का शव सुभाष नगर में एक झुग्गी के पास बरामद किया गया था, जिसकी छाती और गले के पास चाकू से वार करने के निशान थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि पीड़ित चंदन अपने दो दोस्तों के साथ अंसल प्लाजा के पास नये साल का जश्न मना रहा था. उन्होंने कहा कि चंदन देर रात करीब ढाई बजे सुभाष नगर में एक होटल के बाहर सिगरेट खरीदने गया था.
भीखारी के साथी ने किया पीड़ित पर हमला
अधिकारी ने बताया कि चंदन नशे में था और उसकी किसी बात पर फुटपाथ पर बैठे भिखारी संतोष पजियार से बहस हो गई. उन्होंने कहा कि चंदन ने कथित तौर पर भिखारी को अपशब्द कहे और पीटना शुरू कर दिया. अधिकारी ने कहा कि इस दौरान भिखारी का साथी विनोद भी आ गया और उसने चंदन पर चाकू से हमला कर दिया.
एक जनवरी को शक के कारण हुई थी वारदात
आपको बता दे कि सेंट्रल दिल्ली के चांदनी महल इलाके में एक जनवरी को एक वारदात देखने को मिली जहां पति ने पत्नी की चाकू से हत्या कर दी. पूलिस ने बताया कि आरोपी पति से शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी के साथ अवैध संबंध है. शुक्रवार को दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिस दौरान उसने रसोई के चाकू से अपनी पत्नी का गला काट दिया.
यह भी पढ़ें-
Delhi के सीमापुरी इलाके में दिल दहलाने वाली वारदात, युवक की सरेआम चाकुओं से गोदकर हत्या