शाहीन बाग में बच्चे के साथ करना चाहता था 'गंदा काम', मासूम चिल्लाया तो कर दी हत्या
Delhi Crime News: दिल्ली की शाहीन बाग पुलिस ने आरोपी को महज 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने बताया कि दिवाली की रात वह बच्चे को लेकर 6 किलोमीटर तक घूमा था.
Delhi Murder Case: दिल्ली के जामिया नगर इलाके के शाहीन बाग में दीपावली के त्यौहार वाले दिन एक मासूम की दर्दनाक हत्या कर दी गई. आठ साल के बच्चे के कत्ल से पहले आरोपी ने मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश की. बच्चे ने जब इसका विरोध किया तो उस दरिंदे ने मासूम की ले ली जान.
दिल्ली पुलिस ने पूरी रात जांच और सर्च ऑपरेशन चलाया और बच्चे के उस दरिंदे कातिल को दबोच लिया. पुलिस की मानें तो कातिल बच्चे के परिवार का जानकार था. आरोपी फिदा को शाहीन बाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के शाहीन बाग में बच्चे के साथ यौन शोषण और फिर हत्या मामलें में आया बच्चे को ले जाते का आया CCTV फुटेज#BreakingNew #Delhinews #Abplive #ABPNews pic.twitter.com/tSxmospiqo
— Abhishek Nayan (ABP News) (@Abhisheknayan81) November 2, 2024
दरिंदगी नहीं कर सका तो मार दिया
पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि वो बच्चे को अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के पहली मंजिल पर ले गया. जहां वो उसके साथ गलत काम करने की कोशिश की और जब वो कामयाब नहीं हुआ और लगा कि वो पकड़ा जा सकता है तो डर की वजह से उसने ईंट से पीटकर मासूम की हत्या कर दी.
तुरंत ही मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया और अपराध स्थल का निरीक्षण कर वहां से सबूतों को इकट्ठा किया गया और फोटोग्राफी-वीडियो भी कराई गई. जिसके बाद बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया गया. आरोपी की पहचान अबुल फजल एंक्लेव निवासी के फिदा हुसैन के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसके लिए एसएचओ शाहीन बाग दिनेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह और इंस्पेक्टर सोनू राम के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन किया गया था.
बच्चे के पिता ने CCTV से की पहचान
पुलिस के मुताबिक मासूम का पिता बोल और सुन नहीं सकता है, लेकिन शाहीन बाग पुलिस को जांच के दौरान हाथ लगे 100 से जायदा सीसीटीवी फुटेज में अपने बच्चे के साथ जा रहे आरोपी को पहचान गया. आरोपी दिवाली की रात बच्चे को 6 किलोमीटर तक लेकर घूमा था.