Delhi: नशे की लत से कर्जे में डूबा, बास्केट बॉल का नेशनल प्लेयर बना चोर, यूट्यूब वीडियो देख झपटी गोल्ड चेन
Dwarka Crime News: दिल्ली के द्वारका की पुलिस ने एक महिला से चेन स्नैचिंग के आरोप में दो लोगोंं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार एक आरोपी तो राष्ट्रीय स्तर का बास्केट बॉल खिलाड़ी रह चुका है.
![Delhi: नशे की लत से कर्जे में डूबा, बास्केट बॉल का नेशनल प्लेयर बना चोर, यूट्यूब वीडियो देख झपटी गोल्ड चेन Delhi Crime News Basketball Player Turned Chain Snatcher Looted Gold Chain Police Arrested Two Accused ANN Delhi: नशे की लत से कर्जे में डूबा, बास्केट बॉल का नेशनल प्लेयर बना चोर, यूट्यूब वीडियो देख झपटी गोल्ड चेन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/56fdbdf0d8783e00ae6693630a19791d1678006837173658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) के द्वारका (Dwarka) जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक महिला से गोल्ड चेन स्नैचिंग के आरोप में दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान रोहित छिल्लर और शांतनु राठी उर्फ घोरा के रूप में हुई है.
ये हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ (Bahadurgarh) के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से मुथूट फिनांस में गिरवी रखा गया एक गोल्ड चेन बरामद किया गया है. आरोपी रोहित छिल्लर, राष्ट्रीय स्तर का बास्केट बॉल खिलाड़ी रह चुका है.
चेन झपट कर हुए फरार
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, 22 फरवरी को बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस को दी गयी शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि, वो स्कूटी से झरोडा कलां स्थित सीआरपीएफ मार्केट जाने के दौरान जब बीएच सलवास हॉस्पिटल के पास पहुंची थी, तभी काले रंग के मोटरसायकिल पर सवार दो लड़के उनके पास आये और उनके गले से गोल्ड चेन झपट कर फरार हो गए. इसके बाद महिला के बयान के आधार पर बाबा हरिदास नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
डीसीपी ने बताया कि, स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देख-रेख और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई तरुण, बहादुर सिंह, बिजेंद्र सिंह, एएसआई महेश, रामपाल, हेड कॉन्स्टेबल संदीप, देव कुमार, कुलभूषण और कॉन्स्टेबल रवि की टीम का गठन किया गया. इन्हें ही मामले की जांच और आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.
सीसीटीवी फूटेजों से जुटाई जानकारी
पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फूटेजों की जांच कर उसका विश्लेषण किया. कई कैमरों की फुटेज की सहायता से पुलिस ने आरोपियों के भागने के रूट को फॉलो किया. साथ ही पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों को भी सक्रिय किया और इलाके में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में जानकारियां जुटाने में लग गई.
छापेमारी कर बहादुरगढ़ से दबोचा
आखिरकार पुलिस टीम आरोपियों की पहचान करने में कामयाब हुई. उन्हें हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले रोहित छिल्लर और शांतनु राठी उर्फ घोरा के इस वारदात में शामिल होने का पता चला. इसके बाद बाबा हरिदास नगर थाने और स्पेशल स्टाफ पुलिस की जॉइंट टीमें हरियाणा के बहादुरगढ़ पहुंची. जहां पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
कर्ज से उबरने बनाई स्नैचिंग की योजना
वहीं पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली. आरोपी रोहित छिल्लर ने बताया कि वो राष्ट्रीय स्तर पर बास्केट बॉल के खेल में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुका है. लेकिन गलत संगत में पड़ जाने की वजह से वो नशे का आदि हो गया और फिर इस कारण वो कर्जे में डूब गया. इससे निकलने के लिए ही उसने अपने दोस्त शांतनु के साथ मिल कर स्नैचिंग की योजना बनाई.
इतना ही नहीं घटना को अंजाम देने के लिए उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखें. उसके बाद इस चैन स्नैचिंग को अंजाम दिया. उसने बताया कि बहादुरगढ़ स्थित मुथूट फिनांस में उसने ये गोल्ड चेन को 31 हजार में गिरवी रखा था. वहीं इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के जुट गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)