Delhi Crime News: देश की राजधानी में एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 46 वर्षीय एक व्यक्ति से कथित रूप से 10 लाख रुपए वसूलने की कोशिश करने वाले गिरोह का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने अपने ही विभाग के एक पुलिसकर्मी सहित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा और हेमलता के रूप में हुई है.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह मामला 29 जनवरी को उस समय सामने आया जब शाहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उसे इंटरनेट पर एक नंबर मिला और वह एक महिला के संपर्क में आया जिसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया. वे बाद में दोस्त बन गए. इस मामले में दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अगले दिन उसकी मुलाकात उस महिला से सिग्नेचर ब्रिज पर हुई. शिकायतकर्ता के मुताबिक वह उसे व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करती रही.


ये है लोगों को प्रेम जाल में फंसाने का तरीका 


यह मामला 29 जनवरी को तब सामने आया जब शाहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. याचिकाकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसे इंटरनेट पर एक नंबर मिला. वह एक महिला के संपर्क में आया जिसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया. वे बाद में दोस्त बन गए. अगले दिन उसकी मुलाकात उस महिला से सिग्नेचर ब्रिज पर हुई. शिकायतकर्ता ने कहा कि वह उसे व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करती रही. 29 जनवरी को कथित महिला ने उसे डीटीसी डिपो सीमापुरी में मिलने के लिए कहा. जब वह करीब 30 मिनट बाद वहां पहुंचे तो महिला एक अन्य महिला मित्र के साथ वहां आई. इसके बाद उसने पीड़ित को अपनी सहेली के घर जाने के लिए कहा. उसके बाद वे एक कमरे में चले गए. कुछ देर बाद किसी ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजे के सामने चार-पांच लोग दिखाई दिए. शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्होंने खुद को क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी, एक मकान मालिक और एक महिला ने खुद को गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के रूप में पेश किया. वर्दी में एक व्यक्ति ने खुद को दिल्ली पुलिस का उप निरीक्षक बताया.


सेक्स की आड़ में 10 लाख की मांग 


डीसीपी शाहदरा रोहित कुमार मीणा ने बताया कि खुद को पुलिसकर्मी बताने वाले व्यक्ति ने उसे यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की धमकी दी. साथ ही ये भी कहा कि वह नाबालिग के साथ संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था. शिकायतकर्ता के मुताबिक उन्होंने उसका फोन ले लिया और उसके फोन से सभी जानकारी हटा दी. उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की और कहा कि या तो 10 लाख रुपए  दो या वे उसे झूठे मामले में फंसा देंगे. याची की शिकायत के आधार पर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके द्वारा इस्तेमाल की गई पुलिस की वर्दी, कार तथा चार मोबाइल फोन भीबरामद किए हैं. 


यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election Today: AAP ने प्रोटेम स्पीकर को लिखी चिट्ठी, मनोनीत पार्षदों को वोटिंग राइट ना देने की अपील