Delhi Seemapuri News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक घर में महिला और उसके तीन बच्चों का शव बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामला सीमापुरी स्थित शहादरा (Shahdara- Seemapuri ) का है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में लोगों में खौफ है.
मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार किराए के मकान में रहता था और कुछ दिन पहले ही यहां शिफ्ट हुआ. मकान मालिक ने बताया 'कुछ दिन पहले हमारा फ्लैट किराए पर लिया था लेकिन उनसे कभी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं हुई.' उन्होंने कहा 'मेरे पिता आज सुबह डॉक्यूमेंटेशन के लिए घर आए और आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर लौट आए.' मकान मालिक ने कहा- 'बाद में पुलिस ने हमें घटना की जानकारी दी. 4 बच्चे और एक महिला मृत पाए गए हैं. हमें जानकारी दी गई कि पति बाद में आया.'
इस हादसे पर क्या बोले एडिशनल डीसीपी निशांत गुप्ता?
इस घटना पर शाहदरा के एडिशनल डीसीपी निशांत गुप्ता ने कहा कि 3 बच्चे और 1 महिला मृत मिली है. पता चला कि पति एक और बच्चे के साथ बाहर गया था. उस बच्चे की भी मौत हो चुकी है. एडिशनल डीसीपी के अनुसार 'इस घटना के कुल पांच लोग मारे गए हैं. शुरुआती तौर पर यह हादसा दम घुटने की वजह से हुआ लग रहा है, हमें कमरे में अंगीठी मिली थी.'उन्होंने कहा कि हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. पति से भी पूछताछ जारी है.
Punjab News: ईडी की कार्रवाई पर चरणीत सिंह चन्नी बोले- चुनाव की वजह से बनाया जा रहा है निशाना