Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर थाना इलाके से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पार्क में एक लड़की के साथ बैठे युवक पर दो आरोपियों ने जानलेवा हमला कर उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.


पार्क में बैठे युवक पर जानलेवा हमला


डीसीपी चंदन चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर थाने की पुलिस को पीसीआर कॉल से दोपहर 3 बजे खिड़की एक्सटेंशन के रहने वाले फैज नाम के युवक को चाकू मार कर घायल किए जाने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल युवक पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था, तभी उस लड़की का भाई कैफ मलिक और उसका दोस्त अफगानी हारून पार्क में पहुंचा. जहां उसने पीड़ित युवक फैज से उसकी बहन के साथ होने को लेकर पूछताछ की और कॉल रेकॉर्ड चेक करने के लिए उससे उसका मोबाइल मांगा. जिसे देने से मना करने पर दोनों आरोपियों ने मिलकर ताबड़तोड़ चाकू से उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने उसकी पीठ, कंधे और हाथों पर चाकू से कई वार किए, और दोनों मौके से फरार हो गए.


एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी 


इस घटना के बाद घायल युवक फैज को नजदीकी मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर एक आरोपी हारून को गिरफ्तार कर लिया. जबकि इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी कैफ मलिक की तलाश में पुलिस दबिश डाल कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है.


Ravan Dahan Time in Delhi: दशहरा पर देखना चाहते हैं रावण दहन तो दिल्ली में ये हैं 15 खास जगहें, देखें लिस्ट