Delhi News: दिल्ली में सीबीआई को एक बड़ी सफलता मिली है. लंबे समय फरार चल रहे सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया गया है. सीबीआई ने 3-4 महिलाओँ से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड करने के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है. एक सूत्र ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान शहरोज खान के रूप में हुई है.
3-4 लड़कियों का किया यौन उत्पीड़न
एक अधिकारी ने कहा, "न्यू सीलमपुर में उसके घर पर हमारा तलाशी अभियान जारी है. हमें मिली जानकारी के अनुसार, उसने तीन से चार लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया. वह गांधी नगर मार्केट में एक दर्जी का काम करता है. हालांकि, सीबीआई ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी लड़कियों और नाबालिगों के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित करता था. जब सीबीआई को उसकी करतूतों के बारे में सूचना मिली तो मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया. टीम ने उसके खिलाफ जानकारी और सबूत इकट्ठा किए. सूत्र ने कहा, "पीड़ित हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों से हैं. हम लव जिहाद के पहलू पर भी गौर कर रहे हैं.
साइको किलर रविंद्र कुमार ने 30 बच्चियों को बनाया शिकार
आपको बता दें कि दिल्ली में एक और साइको किलर को बीती 25 मई को सजा का ऐलान हुआ था. साइको किलर रविंद्र कुमार पर साल 2008 से 2015 के बीच 30 बच्चियों की किडनैपिंग और मर्डर में कथित रूप से शामिल होने के आरोप लगे. 2008 में अंग्रेजी हॉरर मूवी देखकर रविंद्र कुमार हैवान बना था. जिसके बाद उसने पहली वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद उसका नशा कर बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाने का सिलसिला शुरू हो गया. अपराधों को अंजाम देने के बाद वो सबूतों को बड़ी सफाई से मिटा देता था.
यह भी पढ़ें: Delhi News: मायापुरी फेज 1 में एक ऑटोमोबाइल शोरूम सर्विस सेंटर में लगी आग, दमकल की 20 गाड़ियां मौजूद