Delhi Crime News: तिहाड़ जेल में टीवी देखने को लेकर कैदियों में झड़प, पंखे के टुकड़े से किया हमला, एक का कटा चेहरा
Delhi Tihar Jail News: जेल अधिकारी ने बताया कि हमले में कैदी का चेहरा कट गया था, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल घायल कैदी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
Delhi Tihar Jail News: दिल्ली (Delhi) के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में टीवी देखने को लेकर कैदियों में झड़प हो गई. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक तिहाड़ जेल में टीवी देखने को लेकर हुई झड़प के बाद एक कैदी पर दो दूसरे कैदियों ने हमला कर दिया. तिहाड़ जेल के अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार को बैरक नंबर पांच में हुई. इस बैरक में 18 से 21 साल की उम्र के अपराधी बंद हैं. उन्हीं में से दो कैदियों ने एक कैदी पर पंखे से निकाले गए धातु के नुकीले टुकड़े से हमला किया.
जेल अधिकारी ने बताया कि हमले में घायल कैदी का चेहरा कट गया था, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल घायल कैदी को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में आए दिन कैदियों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं. कुछ दिन पहले ही एक कैदी पर दो दूसरे कैदियों ने चाकू और सुएं से ताबड़तोड़ वार करते हुए जानलेवा हमला किया था.
इस बीच तिहाड़ जेल में हो रही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए हाल ही में जेल प्रशासन की ओर से परिसर के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही गई है. जेल के भीतर हर गतिविधि की कैमरे से निगरानी जाएगी, ताकि जेल के भीतर हिंसात्मक झड़पों को रोका जा सके. जेल सूत्रों के मुताबिक कैमरे लगाने का उदेश्य यह है कि कैदी जेल में किन-किन जगहों पर जाकर कैदियों से मिलते-जुलते हैं. चेहरा पहचानने वाला कैमरा इन कैदियों पर नजर रखेगा. इससे तुंरत पता चल जाएगा कि संबंधित कैदी कहा गया और किससे मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें- Delhi Job Alert: DSSSB ने 500 से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानिए– कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है लास्ट डेट