Delhi: 37 लाख रुपये से भरा ATM उखाड़ ले गए थे बदमाश, पुलिस अब तक नहीं कर सकी गिरफ्तार
10 दिसंबर को कोटला विहार इलाके से एटीएम उठाकर ले जाने के मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली है. जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि घटना के दिएळ गार्ड छुट्टी पर था.
Delhi News: राजधानी दिल्ली के कोटला विहार इलाके में शुक्रवार को 37 लाख रुपये से भरे एटीएम को उखाड़ने के मामले में अभी पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस मामले में पुलिस किसी अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ मान रही है. दिल्ली अभी इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि अपराधियों ने पहले इस जगह की रैकी की होगी फिर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
आपकों बता दें कि दिल्ली के कोटला विहार फेस-2 में एक प्लॉट पर एसबीआई का एटीएम लगाया गया है. एक कंपनी को देखरेख का काम दिया गया है. कंपनी के कर्मचरायों का कहना है कि 10 दिसंबर रात 3:35 बजे एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि जब सुबह जाकर देखा तो वहां एटीएम मशीन ही नहीं थी. इस मशीन पर 9 दिसंबर की रात 9:35 बजे ही कंपनी के कस्टोडियन ने 30 लाख रुपये कैश डाला था, जो 100-100 रुपये के नोट के रूप में थे। इससे पहले मशीन में 9 लाख 30 हजार रुपये थे. टोटल इस एटीएम मशीन में 39 लाख 30 हजार रुपये थे. जिसमें से वहां आने वाले कस्टमर्स ने एक लाख 51 हजार की निकासी कर ली थी. तो एटीएम में 37 लाख 79 हजार रुपये बाकी बचे हुए थे.
पुलिस जांच पर भी उठने लगे सवाल
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. वहां से पूरी एटीएम मशीन गायब मिली थी. जांच की तो पता चला था कि उस रात एटीएम का गार्ड छुट्टी पर था. पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. ना ही पुलिस कोई अपराधी तक पहुंच पाई है. पुलिस की जांच पर भी अब सवाल उठने लगे है कि एटीएम को उठाकर ले जाना एक बड़ी बात है और पुलिस आखिर उन अपराधियों को गिरफ्तार क्यों नहीं कर पा रही है.
यह भी पढ़ें: Sidhu Moose Wala case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को मिली Y+ सुरक्षा, जानिए वजह