Delhi Crime News: गोविंदपुरी इलाके में 480 रुपए को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने लिव-इन में रह रही महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर महिला के शव को यूपी के दनकौर में फेंक आया. गोविंदपुरी थाना पुलिस ने छुरिया मोहल्ला, तेहखंड गांव निवासी आरोपी 43 वर्षीय ओमप्रकाश के साथ उसके भाई राजकुमार और संगम विहार निवासी दोस्त संजय को गिरफ्तार कर लिया है. 


महिला 26 से गायब थी
आरोपी ओमप्रकाश पहले से शादीशुदा है. वहीं तीनों आरोपी पेशे से ड्राइवर हैं. तुगलकाबाद एक्सटेंशन निरवासी बृजेश ने दो जुलाई को गोविंदपुरी थाने में जाकर शिकायत दी. उसने बताया कि मूलरूप से पश्चिमी बंगाल की  निवासी 36 वर्षीय जुलेखा बौबी खान उर्फ रेखा उसके तुगलकाबाद एक्स्टेशन स्थित घर में किराए पर रहती थी. वह 26 जून से गायब है.


Delhi Metro: DMRC के स्वदेशी तकनीक की ओर बढ़ते कदम, फेज-4 में बिना ड्राइवर दौड़ेगी मेट्रो


CCTV से हुआ खुलासा
बृजेश ने ओमप्रकाश नाम के एक व्यक्ति पर महिला के अपहरण कर संदेह जताया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. कैमरों की जांच के दौरान आरोपी 26 जून को तीन लोग महिला को काले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में ले जाते दिखे. उस समय महिला बेहोश थी, फुटेज में दो आरोपी ओमप्रकाश और राजकुमार की पहचान हो गई, मगर तीसरे आरोपी की पहचान नहीं हो पाई. 


बीवी-बच्चों को छोड़ लिव-इन रहता था
दक्षिण-पूर्व जिले की डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि शुरू में पड़ोसियों को लगा कि आरोपी जुलेखा को अस्पताल ले जा रहे हैं, क्योंकि वह अक्सर बीमार रहती थी. कई दिन के बाद जब जुलेखा घर नहीं आई तो मकान मालिक को संदेह हुआ. वहीं आरोपी अपने घरों से फरार थे. पुलिस ने आरोपियों का मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर ओमप्रकाश और राजकुमार को सीमापुरी से पांच जुलाई को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पुलिस रिमांड पर लिया गया. इसके बाद संजय को नौ जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया. ओमप्रकाश पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं. वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर जुलेखा बीबी खान के साथ लिव-इन में रह रहा था.


Delhi News: दिल्ली पुलिस की खास पहल, FM से मिलेगा लोगों को लाइव ट्रैफिक अपडेट, जानें- कैसे मिलेगी जानकारी