Delhi Crime: खुद को दिल्ली पुलिस अफसर बताकर विदेशी से हड़पे 30 हजार डॉलर, सूडान से इलाज के लिए भारत आए थे बुजुर्ग
Delhi News: दिल्ली में सूडान के एक बुजुर्ग के 30 हजार डॉलर चोरी करने का मामला सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. स्पेशल स्टॉफ समेत अन्य टीमें भी आरोपियों की तलाश कर रही है.
![Delhi Crime: खुद को दिल्ली पुलिस अफसर बताकर विदेशी से हड़पे 30 हजार डॉलर, सूडान से इलाज के लिए भारत आए थे बुजुर्ग Delhi Crime News Extortion Case Accused Pretends to Be in Delhi Police Takes 30 thousand dollars from Sudan Man ANN Delhi Crime: खुद को दिल्ली पुलिस अफसर बताकर विदेशी से हड़पे 30 हजार डॉलर, सूडान से इलाज के लिए भारत आए थे बुजुर्ग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/88134b5576dbcb5c199af4e6c772b54a1704435093239743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली के लाजपत नगर थाना इलाके में खुद को दिल्ली पुलिस का जवान बताकर विदेशी नागरिक के रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने सूडान से इलाज के लिए भारत आए एक बुजुर्ग के 30 हजार डॉलर पर हाथ साफ कर दिया और मौके से चंपत हो गए. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
चूंकि यह घटना विदेशी नागरिक के साथ हुई इसलिए स्थानीय पुलिस के साथ स्पेशल स्टॉफ समेत अन्य टीमें भी आरोपियों को पकड़ने में लग गई है.
लाजपत नगर एफजी मार्ग पर फर्जी पुलिस बन कर रोका रास्ता
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाजपत नगर थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता इल्तैयब अहमद मोहम्मद (62) ने बताया कि वे दिल्ली बीकेएल अस्पताल में उपचार करवाने आए थे. वह कस्तुरबा निकेतन, लाजपत नगर में किराए पर ठहरे हुए है. एक जनवरी की रात साढे 8 बजे वह एफजी मार्ग से कहीं पर जा रहे थे. उसी वक्त एक कार उनके पास आकर रुकी. ड्राइवर के अलावा उस गाड़ी में 3 अन्य लोग भी सवार थे. उसमें से एक शख्स बाहर आया, और उनके बारे में पूछताछ करने लगा. जिस पर उन्होंने उसे बताया कि वह सुडान से उपचार करवाने के लिए आए हैं.
जांच के बहाने से चुराए विदेशी बुजुर्ग के 30 हजार डॉलर
शख्स ने खुद को पुलिस वाला बताया और जांच के बहाने उनका बैग ले लिया. जिसे कुछ देर बाद उन्होंने वापस भी कर दिया और वे वहां से चले गए. जब उन्होंने अपने बैग को देखा तो उसमें से 30 हजार अमेरिकी डॉलर गायब थे. जिस पर उन्होंने बीते सोमवार को लाजपत नगर थाने में इसकी शिकायत दी थी. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: महज पांच रुपये के लिए SUV से कुचलने की कोशिश, कई लोगों को दौड़ाया, जानें क्या है मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)