(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime: सनकी पिता ने दिल दहलाने वाली घटना को दिया अंजाम, 2 मासूम की गला रेतकर हत्या की कोशिश, फिर..., 1 की मौत
Delhi Crime News: दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जेजे कॉलोनी में एक पिता ने अपने 2 और 5 साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या की कोशिश के बाद खुद आत्महत्या की कोशिश की.
Delhi News: दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जेजे कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. खबर यह है कि एक पिता ने अपने 2 और 5 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या की कोशिश के बाद खुद भी की आत्महत्या की कोशिश की. इस घटना के दौरान 2 साल के बच्चे की मौत हो गई. जबकि 5 साल का बच्चा और उसका पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही भारत नगर थाना पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं दिल्ली पुलिस ने इस मामले की तहकीकता शुरू कर दी है.
नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र मीणा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल, भारत नगर थाना पुलिस में 2 साल के बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी पिता की पहचान राकेश के रूप में की है. वह राम मनोहर लोहिया अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.
2 साल के प्रिंस ने तोड़ा दम
एबीपी लाइव को जानकारी देते हुए नार्थ वेस्ट DCP जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है, जिसकी सूचना करीब 6:30 बजे भारत नगर थाना पुलिस मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम वजीरपुर जेजे कॉलोनी के एल ब्लॉक में मौके पर पहुंची. जहां पुलिस टीम को वहां पर एक दो साल का और एक 5 साल के बच्चे घायल अवस्था में पड़े मिले. जबकि उसका पिता ऊपर फर्स्ट फ्लोर के कमरे में घायल पड़ा था. पुलिस तुरंत तीनों को नजदीक के दीपचंद बंधु हॉस्पिटल में ले गई, जहां पर इलाज के दौरान 2 साल के मासूम बच्चे प्रिंस की मौत हो गई. जबकि उसका भाई सार्थक और उसके पिता राकेश का इलाज अभी जारी है. दोनों को फिलहाल राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां पर पिता और पुत्र मौत से जंग लड़ रहे हैं.
गुस्से में किया बच्चों पर हमला
आरोपी के पड़ोसियों राकेश और पूरन चंद ने बताया कि राकेश शराब का नशा करता था और दिन भर इधर-उधर आवारा घूमता रहता था. वहीं, राकेश के परिवार ने बताया कि वह 2 दिन से चाकू लेकर घूम रहा था. सोमवार की शाम को उसकी पत्नी से उसकी किसी बात पर कहा सुनी हुई, जिसके बाद उसने गुस्से में अपने दोनों बच्चों की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया और उसके बाद खुद को भी कमरे में बंद करके चाकू से घायल कर लिया.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी
इस मामले में पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि जिस वक्त राकेश ने इस वारदात को अंजाम दिया तब घर में कौन-कौन लोग मौजूद थे?