Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संतनगर में दो स्टूडेंट्स की लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. गीतांजलि स्कूल के बाहर दो छात्राओं के बीच बुधवार को मारपीट हुई. कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया.


समाचार एजेंसी ANI के अनुसार बुराड़ी थाने के एक सीनियर अधिकारी ने कहा- 2 मार्च को हमे पीड़ित छात्रा के परिजनों की ओर से शिकायत मिली थी जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी लड़की की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.


IPC के तहत मामला दर्ज
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा का उसकी ही एक दोस्त के साथ बहस हो गई जिसके बाद मारपीट हुई. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारती दंड संहिता के तहत धारा 323, 341, 379 और 356 के तहत मामला दर्ज किया है.


अधिकारी ने कहा कि उसी स्कूल के बाहर एक अन्य शख्स के साथ पिटाई हुई और उसका भी वीडियो वायरल हुआ. इस मामले में भी हमें शिकायत मिली है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह स्टूडेंट्स के बीच की लड़ाई है लेकिन हम हर पहलू की जांच करेंगे.


एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता गीतांजलि स्कूल की कक्षा 10वीं में पढ़ती है. जब मारपीट हुई तो कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश की.


यह भी पढ़ें:


Delhi Crime News: दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में मामूली कहासुनी पर हुई चाकूबाजी, दो युवक गंभीर रूप से घायल


Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे दिल्ली के 579 लोग, जानें अब तक कितनों की हुई वतन वापसी?