Delhi Crime News: दिल्ली के मयूर विहार फेस-2 में परीक्षा देने आए दो अलग-अलग स्कूलों के छात्रों में हाथापाई हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एक स्कूल के छात्रों ने दूसरे स्कूल के छात्रों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में 4 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, हालांकि दिल्ली पुलिस के मुताबिक चारों छात्र खतरे से बाहर हैं. डीसीपी ईस्ट की ओर से जानकारी दी गई कि आज दिल्ली पुलिस के पांडव नगर थाने में 3 पीसीआर कॉल रिसीव की गई थी. पुलिस को सूचना दी गई कि राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय मयूर विहार फेस-2 के बाहर छात्रों के बीच हाथापाई हो गई है जिसमें 4 छात्र घायल हो गए हैं. चारों छात्रों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है. 


एक छात्र अस्पताल में भर्ती
दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में तीन छात्रों को मामूली चोटें आईं और एक छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने ये भी बताया कि फिलहाल अस्पताल में भर्ती छात्र खतरे से बाहर है. 






पुलिस ने दर्ज किया केस 
घायल छात्रों मे से 3 को इलाज के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर इलाज के बाद तुरंत छुट्टी दे दी गई. हालांकि एक छात्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि सभी छात्र दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और मयूर विहार के स्कूल में दसवीं की परीक्षा देने के लिए आए थे. दसवीं की परीक्षाओं के लिए सेंटर मयूर विहार फेस-2 के राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय में पड़ा था, जहां पर गवर्मेंट स्कूल सीनियर सेकेंडरी त्रिलोकपुरी और आर एस बाल विद्यालय नंबर-1 शकरपुर के छात्रों की आज परीक्षा थी. लेकिन इस दौरान दोनों स्कूलों के छात्रों के बीच हाथापाई हो गई और इस हाथापाई में 4 छात्र घायल हो गए. पांडव नगर पुलिस थाने में आईपीसी की कई धारा धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें :


Delhi Omicron Case : दिल्ली में ओमिक्रोन का दूसरा मरीज मिला, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका से लौटा था शख्स


Noida Road Accident: रफ्तार का कहर, अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 5 लोगों की गई जान