Delhi Cyber Fraud: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाने की पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा करने में कामयाबी पाई है, जो वाट्सएप पर मेडिकल अपॉइंटमेंट की लिंक भेज कर उनसे ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को कोलकाता ( Kolkata) से गिरफ्तार किया है, जो अपने गैंग के लिए एकाउन्ट का बंदोबस्त करता था.


मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिंक पर डाला डिटेल


डीसीपी मनोज सीके अनुसार, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के साइबर थाने की पुलिस को, 10 नवंबर को नेशनल क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) के माध्यम से साइबर ठगी की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें ग्रीन पार्क एक्सटेंशन के रहने वाले शिकायतकर्ता संग्राम राउत ने बताया कि उन्हें वाट्सएप नम्बर से ऑनलाइन मेडिकल अपॉइंटमेंट के लिए एक लिंक प्राप्त हुआ था.


उस पर क्लिक कर के उन्होंने उसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार, बैंक डिटेल सहित अन्य जानकारियों को डाल कर अपॉइंटमेंट लिया. उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारी, जो कि एक IAS ऑफिसर हैं और भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय में कार्यरत हैं, उनके लिए अपॉइंटमेंट बुक किया था. उसके बाद उनके एसबीआई एकाउन्ट से फर्जी तरीके से 33 हजार 400 रुपये की निकासी कर ली गयी.


छापेमारी कर कोलकाता से दबोचा


ठगी के परिदृश्यों और प्राप्त तथ्यों के आधार पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया. एसीपी ऑपरेशन देवेंदर सिंह की देखरेख में एसएचओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई देवेंदर कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अमित और सुखलाल की टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया गया था.


जांच में जुटी पुलिस टीम ने बैंक एकाउंट के डिटेल और कथित मोबाइल नम्बर को प्राप्त कर उनका विश्लेषण किया. जिसमें उन्हें एक आरोपी श्याम बाबू का पता चला, जो कि वेस्ट बंगाल के कोलकाता का रहने वाला है. इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम कोलकाता पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर उसके कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और आखिरकार उसे दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन और बैंक एकाउंट का किट बरामद किया.


कमीशन पर करता था एकाउन्ट अरेंज


पूछताछ में आरोपी श्याम बाबू ने बताया कि वो कमीशन बेसिस पर ठगी के लिए एकाउन्ट उपलब्ध करवाता था. वो अपने दोस्त अजित रजक को प्रति ट्रांजेक्शन 10 फीसदी कमीशन के आधार पर बैंक एकाउंट और एटीएम कार्ड देता था. जिसे आगे वो अपने साथी राहुल सिंह नाम के शख्स को दे देता था, जो मेडिकल अपॉइंटमेंट के नाम पर ठगी की वारदातों में इन एकाउन्ट का इस्तेमाल करता था.


उसने बताया कि वो इस तरह से कई लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर इसके साथियों का पता लगाने और पूरे गिरोह के खुलासे में लग गयी है.


MCD Mayor Election Row: बीजेपी नेता ने की AAP विधायकों को निलंबित करने की मांग, एलजी को लिखा पत्र, जानें- पूरा मामला