Delhi Crime News: उत्तर पश्चिमी दिल्ली पुलिस ने विभिन्न एयरलाइनों में नौकरी दिलाने के बहाने लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल नौ महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बेहद शातिराना तरीके से लोगों को ठगते थे.
आरोपी एयरलाइंस का अधिकारी बनकर फर्जी नौकरी का झांसा देकर लोगों को ठगते थे
पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को फोन करते थे और खुद को एयरलाइंस के ह्यूमन रिसॉर्स डिपार्टमेंट के अधिकारी बताकर फर्जी नौकरी के लिए इंटरव्यू लेते थे. जब लोग उनके झांसे में आ जाते थे तो ये अलग-अलग बहाने से उनके पैसे मांगते थे. पैसे मिल जाने के बाद ये आरोपी अपने फोन बंद कर दिया करते थे और अंडरग्राउंड हो जाते थे. डीसीपी उषा रंगनानी के मुताबिक, आरोपियों ने पिछले कुछ महीनों में 200 से ज्यादा लोगों को ठगा था.
शास्त्री नगर के एक घर में चलाया जा रहा था फर्जी कॉलसेंटर
पुलिस ने बताया कि एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि एक कॉल सेंटर ने उसे एयरलाइन में नौकरी दिलाने के बहाने उससे 12 हजार 250 रुपये की ठगी की थी. वहीं पुलिस जांच के दौरान पता चला कि शास्त्री नगर के एक घर में अलग-अलग एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के बहाने फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा था. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर कथित कॉल सेंटर चलाने वाले 12 आरोपियों को धर दबोचा. डीसीपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीन पुरुष मुख्य साजिशकर्ता हैं उन्होंने ही नौ महिलाओं को टेली-कॉलर के रूप में काम पर रखा था.
आरोपियों ने पीड़ियों से ठगे हजारों रुपये
पुलिस ने बताया कि उन्होंने पीड़ितों से रजिस्ट्रेशन के लिए 700 रुपये से 1200 रुपये, खाता खोलने के लिए 2500 से 5000 रुपये और वर्दी के लिए 4500 रुपये से 6000 रुपये तक शुल्क लिया था. फिलहाल पुलिस उन खातों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जिनमें ठगी के पैसे ट्रांसफर किए जा रहे थे. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से 2 लाख 31 हजार रुपये नकद, 15 मोबाइल फोन और दो डेबिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान नीरज कुमार (35), आमिर (28), सोनू (33), संध्या (27), नीता रावत (28), मुशकन, विमलेश (27), हरप्रीत कौर (26), निशा (21) जया (21), दीपिका (21) और मोनी (20) के रूप में हुई है
ये भी पढ़ें