(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Crime News: पत्नी पर लव अफेयर का था शक, पति ने चाकू से गोदकर की बेरहमी से हत्या, गिरफ्तार
Delhi Police: दिल्ली में पत्नी की हत्या करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं.
Delhi Murder Case: राजधानी के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में 36 वर्षीय एक व्यक्ति ने प्रेम संबंध के संदेह में अपनी पत्नी की कथित तौर पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने सोमवार (11 सितंबर) को यह जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय तिर्के ने बताया, 'मौजपुर के विजय मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को चाकू मारने को लेकर पीसीआर कॉल आई. 32 वर्षीय निशा नाम की महिला पर उसके पति साजिद ने घर पर ही कई बार चाकू से वार किया था.' पुलिस ने बताया कि निशा को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी गर्दन, छाती और दाएं हाथ पर चाकू से कई बार वार किया गया था.
आरोपी पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि दंपति के बीच हाथापाई के दौरान उनकी 11 वर्षीय बड़ी बेटी ने बीच बचाव किया था, इस दौरान उसके हाथ पर भी चोट लग गई. पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्के ने कहा,'दंपति की दो बेटियां हैं जो घटना के दौरान घर पर ही मौजूद थीं. जाफराबाद पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और साजिद को गिरफ्तारी कर लिया गया है.'
पत्नी पर किसी और के साथ था प्रेम संबंध का शक
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि वह पहले मोबाइल ठीक करने की दुकान चलाता था, काम नहीं चलने की वजह से वह बेरोजगार हो गया. पुलिस ने बताया कि साजिद को पत्नी पर किसी और के साथ प्रेम संबंध होने का शक था. इसलिए उसने नाराज होकर चाकू से ताबतोड़ हमला कर हत्या कर दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये चाकू को जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के इन वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत के बाद यमुना में नहीं गिरेगा सीवर का गंदा पानी