Delhi News: दिल्ली के करावल नगर इलाके में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अज्ञात हमलावरों द्वारा 18 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की ओहचन अंशु बरुआ के रूप में हुई है, वह करावल नगर का रहने वाला था.


नार्थ ईस्ट DCP से मिली जानकारी के मुताबिक, 17 मार्च 2025 की रात करीब 11:01 बजे पुलिस को करावल नगर थाने में एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि शिव विहार की गली नंबर 8 में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को तुरंत GTB अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल की बारीकी से जांच के लिए क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा कर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान और जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए कई टीमें तैनात की गई हैं. पुलिस विभिन्न एंगल से मामले की जांच कर रही है, जिसमें आपसी रंजिश और अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है.


इलाके में दहशत का माहौल
इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. मृतक अंशु के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और एक बहन हैं. जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो चुका है. उंसके परिजनों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनका बेटा अब इस दुनिया में नहीं रहा. बताया जा रहा है कि दो लोगों ने मिल कर अंशु पर हमला किया था. फिलहाल पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार प्रयास कर रही है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, 'विधायक अपने क्षेत्र का नहीं बल्कि...'