Delhi: बैंक्वेट हॉल मालिक के बेटे का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती वसूली, गाजीपुर फूल मंडी के बाहर से किया किडनैप
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े एक युवक को अगवा कर परिजनों से 50 लाख की फिरौती वसूल ली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है.
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े एक युवक को अगवा कर परिजनों से 50 लाख की फिरौती वसूल ली गई. पीड़ित परिवार ने फिरौती की रकम चुकाने के एक दिन बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी है. पीड़ित के पिता का बैंक्वेट हॉल है और घटना उस समय हुई जब पीड़ित बैंक्वेट हॉल की डेकोरेशन के लिए गाजीपुर फूल मंडी फूल खरीदने के लिए गया हुआ था. सबसे अहम बात ये है कि अपहरणकर्ता युवक को पिस्तौल के बल पर 3 घंटे तक कार के अंदर बंधक बनाए रखते हैं और राजधानी दिल्ली की सड़कों पर इधर-उधर घुमाते हैं. फिरौती की रकम मिलने के बाद बदमाश पश्चिम विहार इलाके में छोड़कर फरार हो जाते हैं.
पुलिस के अनुसार वारदात शुक्रवार सुबह की है. विकास अग्रवाल बैंक्वेट हॉल के मालिक हैं. शुक्रवार सुबह 18 वर्षीय बेटा किंशुक अग्रवाल बैंक्वेट हॉल की डेकोरेशन के लिए गाजीपुर फूल मंडी फूल लेने गया था. किंशुक साथ कार के चालक जितेंद्र और एक एंप्लॉय रिचा को भी साथ ले गया था. कार चालक और रिचा फूल खरीदने के लिए मंडी के अंदर चले गए जबकि किंशूक कार में ही मंडी के बाहर बैठा रहा. अचानक एक युवक किंशुक की कार का दरवाजा नॉक करता है और दरवाजा खुलने पर पिस्तौल दिखाकर कार में सवार हो जाता है. फिर उसे कार वहां से आगे बढ़ाने के लिए कहता है.
पिता को बेटे के अपहरण की जानकारी व्हाट्सएप कॉल से मिली
कुछ दूर पहुंचने पर युवक किंशुक के फोन से पिता विकास अग्रवाल को व्हाट्सएप कॉल करता है और बताता है कि बेटे का अपहरण कर लिया गया है. उसकी सकुशल रिहाई के लिए एक करोड़ रुपए की फिरौती का इंतजाम कर लें. इस दौरान कार किंशूक ही चला रहा होता है. विकास अग्रवाल इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने में असमर्थता जाहिर करते हैं. कुछ देर बाद बात 50 लाख पर तय होती है. अपहरणकर्ता रकम लेकर अशोक विहार स्थित मोंट फोर्ट स्कूल के बाहर पहुंचने को कहता है और साथ ही यह भी हिदायत देता है कि इस बारे में पुलिस को कोई भी जानकारी न दी जाए, नहीं तो अंजाम बुरा हो सकता है.
सुबह लगभग 9:30 बजे किंशुक को लेकर अशोक विहार स्थित स्कूल के बाहर पहुंचता है, जहां विकास अग्रवाल पहले से ही मौजूद होते हैं. अपहरणकर्ता उन्हें भी कार के अंदर बैठने के लिए कहता है और फिर पिता- पुत्र दोनों को बंदूक के बल काबू कर मुकरबा चौक की तरफ ले जाता है. फिरौती की रकम वसूलने के बाद अपहरणकर्ता उनकी गाड़ी से पंजाबी बाग तक जाता है और फिर वहां उतर जाता है. कार से उतरने के बाद धमकी देता है कि बिल्कुल सीधा जाएं नहीं तो गोली मार देगा. पिता और पुत्र इतने घबराए होते हैं कि दोनों अपने घर पहुंचते हैं और इस घटना के 24 घंटे बाद मामले की जानकारी पुलिस से साझा करते हैं. पुलिस ने इस बाबत पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और अपहरणकर्ता की तलाश कर रही है.
एक सोफे पर बैठे दिखे Mulayam-Bhagwat, यूपी कांग्रेस ने कहा- नई सपा में 'स' का मतलब 'संघवाद'
Corona Updates: Gujarat में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू, Omicron के एक और नए केस की पुष्टि