Delhi Crime News: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की सागरपुर पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले को महज 72 घंटो के भीतर ही सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है.


पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सना मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, संतोष (19) और शिवम (20) के रूप में हुई है. ये दोनों पालम के साध नगर इलाके के रहने वाले हैं. हिरासत में लिया गया तीसरा आरोपी महज 16 वर्ष का है और ये सभी स्कूल ड्रॉप-आउट हैं.


यह था पूरा मामला
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक, यह मामला 11 मार्च 2025 का है, जब शाम करीब 5 बजे शिकायतकर्ता मोहम्मद फैज़ और उसका दोस्त अभिषेक गांधी मार्केट की ओर जा रहे थे. कमल पार्क इलाके में स्थित टैंट वाला स्कूल नंबर 2 के पास कुछ लोगों की भीड़ जमा थी. जिसे देख कर वे भी वहां पहुंचे, जहां उन्होंने देखा की तीन युवक, संतोष, शिवम और एक नाबालिग अजय और लक्की से झगड़ रहे थे.


सभी युवक शिकायतकर्ता फैज़ के जानकार थे और आसपास के इलाके के ही रहने वाले थे, इसलिए उसने हस्तक्षेप कर अजय और लक्की को बचाने की कोशिश की. इस दौरान संतोष के हाथ में बड़ा चाकू था, जिसे फैज़ ने छीनने की कोशिश की, जिससे उसे हाथ में खरोंचें आ गईं. तभी एक आरोपी ने कमर से चाकू निकालकर अजय के सीने और लक्की के पेट पर हमला कर दिया.


हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल अजय और लक्की को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया, जबकि लक्की की हालत नाजुक बनी हुई है.


पुलिस की त्वरित कार्रवाई
वारदात की गंभीरता को देखते हुए सागरपुर थाना के एसएचओ दिनेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई. इस टीम में इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह, एसआई शशि भूषण, नरेंद्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल संवरमल, अरुण, राजिंदर, कांस्टेबल अनिल, शुभम और ललित शामिल थे.


टीम ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन जांच की और तकनीकी निगरानी एवं स्थानीय सूत्रों की सहायता से 16 मार्च 2025 को संतोष (19 वर्ष), शिवम (20 वर्ष) और एक नाबालिग (16 वर्ष) को दबोच लिया. उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू और आरोपी संतोष का खून से सना मोबाइल फोन बरामद किया गया.



आरोपियों का कबूलनामा
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि लगभग 10 दिन पहले पीड़ितों के साथ गाली-गलौज को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद का बदला लेने के लिए आरोपियों ने हमेशा चाकू साथ रखना शुरू कर दिया. घटना के दिन उन्हें पीड़ितों के कमल पार्क में मौजूद होने की खबर मिली, जिसके बाद उन्होंने वहां पहुंच कर उन पर हमला कर दिया. इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.


यह भी पढ़ें- Delhi Shishtachar Squad: दिल्ली में अब बच नहीं पाएंगे मनचले! तैनात होंगे एंटी ईव टीजिंग स्क्वाड, जानें- क्या होगा काम?