Delhi Crime News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नये साल की रात देश की राजधानी की सड़कों पर एक लड़की को कई किलोमीटर तक घसीटकर मारने की घटना पर पहली प्रक्रिया दी है. एलजी ने अपनी प्रतिक्रया में कहा है कि अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं, अपराधियों की राक्षसी संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ मामले की निगरानी कर रहा हूं. 



एलजी ने कहा कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है. सभी पहलुओं पर गहनता से गौर किया जा रहा है. पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता  सुनिश्चित की जाएगी. मेरा सिर शर्म से झुक गया. 


5 लड़कों ने 8 किलोमीटर तक घसीटकर मार डाला
बता दें कि नये साल की रात में एक लड़की अपनी मां को बाय बोलकर काम करने के लिए घर से निकली और घर वापस नहीं आई. 5 लड़कों ने उसे 8 किलोमीटर तक घसीटकर मार डाला. नशे की हालत में धुत 5 आरोपी गाड़ी में नए साल का जश्न मनाते रहे और उनके पहिये के नीचे एक लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. इस वारदात के बाद दिल्ली में दहशत फैल गई है. 
सुल्तानपुरी में हुई कार और स्कूटी की टक्कर के बाद लड़की गाड़ी के नीचे आ गई और कंझावला तक घिसटती चली गई. हादसा इतना भीषण था कि इस दौरान लड़की के सारे कपड़े फट गए और पुलिस को उसकी बॉडी नग्न अवस्था में मिली. आरोपी लड़कों का कहना है कि वो नशे में इतना डूबे हुए थे कि उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि इतना बड़ा हादसा हो गया. 


घर से बोलकर निकली थी, पंजाबी बाग जा रही हूं
मृतक लड़की की मां ने एबीपी न्यूज  को बताया कि घर में केवल उनकी बेटी ही कमाने वाली थी. इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी. वह मां से बोलकर निकली थी कि काम के लिए पंजाबी बाग जा रही हूं. इसके आगे बेटी ने उन्हें कुछ नहीं बताया. 31 दिसंबर की शाम को 6 बजे बजे वह घर से निकली थी. रात नौ बजे मां ने कॉल किया, तो फोन ही नहीं लगा. देर रात 11 बजे तक कॉल बैक भी नहीं आया. इसके बाद सुबह एक फोन आया और पता चला कि बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. पीड़ित मां का कहना है कि उन्हें उनकी बच्ची को देखने भी नहीं दिया गया.थाने पहुंचे तो वहां दो लड़कों को पकड़ कर रखा था. घर में कमाने वाला और कोई व्यक्ति नहीं है, सिर्फ वही कमाती थी. 


यह भी पढ़ें:  Delhi: कार सवार लड़कों ने लड़की को घसीटा, मां का दावा- 'बेटी से रेप के बाद की गई हत्या, एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश'