जींस के कारोबार में हुआ नुकसान तो शख्स ने नाबालिग बेटियों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक व्यवसायी ने कारोबार में नुकसान होने के बाद पत्नी और बच्चियों को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. यह दावा दिल्ली पुलिस ने किया.
![जींस के कारोबार में हुआ नुकसान तो शख्स ने नाबालिग बेटियों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली delhi crime news loss in the business of jeans caused the man to kill daughters and wife shot himself जींस के कारोबार में हुआ नुकसान तो शख्स ने नाबालिग बेटियों और पत्नी को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/16e66b8aad097138750829a1ad94c2901657449679_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक व्यवसायी ने कारोबार में नुकसान होने के बाद पत्नी और बच्चियों को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. दिल्ली पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय व्यवसायी ने पत्नी और दो नाबालिग बेटियों को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार ली. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान इसरार अहमद, फहरीना प्रवीण (35), यशफिका (11) और इनाया (9) के रूप में हुई. डीसीपी (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सेन ने इस बाबत जानकारी दी कि जींस का कारोबार करने वाले इसरार अहमद को व्यापार में काफी नुकसान हुआ जिसकी वजह से उसने यह घातक कदम उठाया
शुरुआती जांच में सामने आया है कि पत्नी और बेटियों की हत्या करने के बाद, अहमद ने डेढ़ मिनट का एक वीडियो रिकॉर्ड किया. इस वीडियो में अहमद ने बताया है कि कैसे व्यापार में नुकसान के चलते उसने तीनों को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित जाफराबाद में यह घटना हुई.
वीडियो में कही ये बात
वीडियो में इसरार ने कहा उसने अपनी बेटियों को मार डाला क्योंकि भविष्य में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता लेकिन अपने दो बेटों को गोली नहीं मारी. वीडियो में उसने दावा किया कि उसके बेटे परिस्थितियों का मुकाबला कर लेंगे. वहीं पुलिस ने वीडियो बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक अहमद ने वीडियो में, कहा कि सऊदी अरब में उसकी एक दुकान थी. साल 2018 में भारत वापस आ गया. उसने मुंबई में जींस बेचना शुरू किया, लेकिन नुकसान का सामना करना पड़ा.
पुलिस ने बरामद की पिस्तौल
डीसीपी (पूर्वोत्तर) संजय कुमार सेन ने बताया “अहमद के 13 वर्षीय छोटे बेटे ने अपने चाचा को जानकारी दी. प्रारंभिक जांच के अनुसार यह पता चला है कि इसरार ने पहले अपनी पत्नी और आठ तथा नौ साल की दो नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर खुद को गोली मारने से पहले उन्हें गोली मार दी." पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक चारों लोगों के शव इमारत की चौथी मंजिल पर मिले थे. कारोबारी के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य भी उसी इमारत में रहते हैं.
कारोबारी के दो बेटे हैं जिनकी उम्र क्रमश: चार और 13 साल बताई जा रही है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी पिस्तौल बरामद कर ली है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
यह भी पढ़े:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)