Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाना क्षेत्र की अमर कॉलोनी में एक शख्स को अवैध पार्किंग चार्ज का विरोध करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. जबरन वसूली करने वाले बदमाशों ने उस शख्स को इस कदर बेरहमी से पीटा की उसकी जान चली गई.
मृतक की पहचान, सोनी कटारिया (32) के रूप में हुई. वो अमर कॉलोनी में अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था और शिक्षा मंत्रालय में अस्थायी तौर पर नौकरी करता था. मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है.
पार्किंग चार्ज देने से मना करने पर हुई थी बहसबाजी
डीसीपी जॉय टीर्की से मिली जानकारी के मुताबिक, सोनी कटारिया 1 सितंबर की रात अपने दोस्त काले के जन्मदिन पर पार्टी में जाने की बात कह कर घर से निकला था. काले अमर कॉलोनी में ही अवैध पार्किंग चलाता था. कटारिया उंसके साथ गाड़ी से गया जिसे उन्होंने अवैध पार्किंग में पार्क की और बर्थडे पार्टी मनाने चले गए.
पार्टी वे बाद जब वे गाड़ी निकालने लगा तभी कुछ लोग उंसके पास आए और खुद को पार्किंग अटेंडेंट बता कर काले और उससे पार्किंग चार्ज मांगने लगे. कटारिया इस बात से भली-भांति अवगत था कि वे पार्किंग अटेंडेंट नहीं हैं इसलिए उसने पार्किंग चार्ज देने से मना कर दिया. इस पर उनके बीच बहसबाजी भी हुई, जिसके बाद वे सभी वहां से चले गए.
काले भी अपनी गाड़ी से निकल गया जबकि सोनी कटारिया पैदल ही अपनी घर की तरफ चल पड़ा. इस दौरान जब वह गोकलपुर के पास पहुंचा तो 6 लोगों ने उसे घेर लिया और रॉड, हथौड़े, लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और उसे मरा हुआ समझ कर वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा, दो की तलाश जारी
डीसीपी ने बताया कि सोनी कटारिया ने गंभीर रूप से जख्मी हालत में अपने परिजनों को कॉल कर अपनी हालत के बारे में बताया, जिसके बाद उसके घरवाले उसे गुरु तेग बहादुर अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजनों द्वारा घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी अस्पताल पहुंची. जहां इलाजरत घायल सोनी कटारिया ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की.
इलाज के दौरान मंगलवार को घायल कटारिया की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ी और वारदात को अंजाम देने में शामिल रहे 4 आरोपियों सचिन शर्मा, देवेश शर्मा, अश्विनी शर्मा और किन्नर अमित को दबोच लिया जबकि फरार चल रहे मुख्य आरोपी विवेक उर्फ भूरी और धीरज शर्मा की तलाश में पुलिस जगह-जगह छापे मार रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों में होंगे ये बदलाव, यात्रियों को मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें क्या