Delhi Crime News: 12 साल से लिव-इन में रह रहे युवक ने पर्टनर पर किया ब्लेट से हमला, बच्चे को रखने की थी लड़ाई
Delhi News: दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर पर ब्लेड कटर से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों पिछले करीब 12 सालों से लिव इन में रह रहे थे.
Harsh Vihar Crime News: दिल्ली के हर्ष विहार (Harsh Vihar) इलाके में एक युवक ने अपनी लिव इन (Live-in) पार्टनर पर ब्लेड कटर से जानलेवा हमला कर दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों पिछले करीब 12 सालों से लिव इन में रह रहे थे उनका 5 साल का बच्चा भी है. करीब 6 महीने पहले दोनों अलग हो गए थे और उनके बीच बच्चे को रखने को लेकर विवाद चल रहा था.
12 साल से लिव-इन में रह रही थी पीड़िता
पीड़िता ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ हर्ष विहार इलाके में रहती है. पिछले करीब 12 सालों से एक दुर्ग सिंह नाम के शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी और उनका 5 साल का बच्चा भी है. पीड़िता का आरोप है कि 6 महीने पहले उसको पता चला कि दुर्ग सिंह शादीशुदा है जिसके बाद पीड़िता ने दुर्ग सिंह को छोड़ दिया और अपने 5 साल के बच्चे को लेकर अपने परिवार के साथ रहने लगी. दुर्ग सिंह बच्चे को अपने पास रखना चाहता था और इसके लिए वो लगातार पीड़िता पर दबाव बना रहा था.
बच्चे को रखने को लेकर थी लड़ाई
पीड़िता का आरोप है मंगलवार शाम जब वो बच्चे को ट्यूशन से लेकर घर जा रही थी तब दुर्ग सिंह रास्ते में मिल गया और बच्चे को अपने साथ ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा. पीड़िता ने इसका विरोध किया तो दुर्ग सिंह ने पीड़िता पर ब्लेड कटर से सर और चेहरे पर हमला कर दिया. इस हमले में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद राह चलते लोगों ने दुर्ग सिंह को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी.साथ ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट ने लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल्स को शादीशुदा माना है. ऐसे में यदि कोई बच्चा होता है तो उसे भी जायज माना जाता है. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक यदि कोई महिला और पुरुष लंबे समय तक पति-पत्नी की तरह रह रहे हैं और इस रिश्ते से उन्हें अगर कोई बच्चा होता है तो उन्हें कानून तौर पर शादीशुदा माना जाता है.
CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड पर अखिलेश यादव की आई पहली प्रतिक्रिया, कही ये बात