Delhi Crime News: चोर ने दुकान से दूध के चार पैकेट चुराए, अब साकेत कोर्ट में होगा पेश, जानें पूरा मामला
Crime News: दिल्ली के कालकाजी इलाके में दुकान से दूध चोरी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार लीटर दूध चुराने के आरोप में 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
![Delhi Crime News: चोर ने दुकान से दूध के चार पैकेट चुराए, अब साकेत कोर्ट में होगा पेश, जानें पूरा मामला Delhi Crime News Man stole 4 milk packets from shop in Kalkaji police arrested Delhi Crime News: चोर ने दुकान से दूध के चार पैकेट चुराए, अब साकेत कोर्ट में होगा पेश, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/24/a601dfdad8cb431d147dd837d4a8e222_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crime News in Delhi: दिल्ली के कालकाजी इलाके में दुकान से दूध चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार लीटर दूध चुराने के आरोप में 26 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान नवजीवन कैंप निवासी राम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार की है. चोरी की वारदात दुकानदार राजीव कुमार के सामने हुई. पुलिस ने बताया कि राम कुमार ने दुकान से अमूल दूध का 4 पैकेट पार कर दिया. राम कुमार की हरकत को देखकर दुकानदार हैरान रह गया. दुकानदार ने चोर को रंगें हाथों धर दबोचने का फैसला किया.
चोर को साकेत कोर्ट में किया जाएगा पेश
चोरी की घटना पर दुकानदार राजीव कुमार ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया. दुकानदार ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी राम कुमार को दबोच लिया. पुलिस के मुताबिक दुकानदार ने लिखित शिकायत भी दी थी.
आरोपी का नहीं है कोई अपराधिक रिकॉर्ड
लिखित शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा. चोर का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. लेकिन पूछताछ में दूध चुराने के कारणों का खुलासा हो सकता है. पुलिस चोर से दूध चोरी की मंशा का पर्दा उठाने की बात कह रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)