Bhogal Firing News: राजधानी दिल्ली में आपराधिक मामलों पर लगाम कसना मुश्किल होता जा रहा है. आय दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से आपराधिक घटनांए सामने आ रही हैं. दक्षिणी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले भोगल बाजार (Bhogal Market) से एक मामला सामने आया है जहां दो लोगों ने प्रतिद्वंद्वी को मारने के इरादे से गोलियां चलाईं, लेकिन निशाना चूक गया और पास खड़े दो लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार को हुई और शूटर एक ऐसे व्यक्ति को निशाना बना रहे थे, जो 2020 में अपने दोस्त की हत्या के सिलसिले में फिलहाल जमानत पर बाहर है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बुधवार दोपहर 1.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पुलिस स्टेशन (Hazrat Nizamuddin Police Station) में गोलीबारी की घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल (PCR Call) प्राप्त हुई, जिसके बाद पुलिस की एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया.' अधिकारी ने आगे कहा कि पंत नगर (Pant Nagar) निवासी निखिल (उम्र 24) नाम के एक युवक ने पुलिस को बताया कि दो युवकों ने उस पर गोलियां चलाईं, गोलीबारी में घायल भोगल निवासी दो लोग घायल हो गए. घटना में घायल हुए दोनों घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर (AIIMS Trauma Centre) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.


आरोपियों पर IPC की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (समान मंशा) के तहत मामला दर्ज किया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए था जिसके बाद अब पुलिस की टीमें उनकी खोजबीन कर रही है. घटना के बाद मौके से भागे आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस इलाके की सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: पंजाब के बंबीहा गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, गैंगस्टरों के पास से बरामद हुईं सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल