Delhi Crime News: दिल्ली में भांजे ने मामा को गिफ्ट देने के लिए किया बच्चे का अपहरण, फिर ऐसे हुआ खुलासा
दिल्ली में एक भांजे ने अपने मामा को उपहार देने के लिए एक बच्चे का अपहरण कर लिया. पुलिस ने आरोपी भांजे और मामा को गिरफ्तार कर उनके पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने एक मामा को उपहार (Gift) देने के लिए पड़ोसी (Neighbor) के पांच साल के बच्चे का अपहरण कर लिया. मामा के चार बच्चों की जन्म के दौरान ही मौत हो गई थी. इसलिए भांजा अपने मामा को बच्चा उपहार में देना चाहता था. पुलिस ने आरोपी भांजे नीरज और उसके मामा सुनीत बाबू को गिरफ्तार कर लिया है. वही बच्चे को उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया है.
1 जनवरी की रात से लापता था बच्चा
दोनों आरोपियों में से एक को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) और दूसरे को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. दक्षिण पूर्व की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे का कहना है कि 1 जनवरी को एक नाबालिग बच्चा गौतमपुरी पार्ट-1 क्षेत्र में अपने घर के पास से कथित तौर पर लापता हो गया था और 2 दिनों तक पूरे आसपास खोजने के बाद लड़के के पिता ने 3 जनवरी को बदरपुर थाने से संपर्क किया. लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका 5 वर्षीय बेटा घर के बाहर खेल रहा था. वो 1 जनवरी की रात 8.30 बजे से लापता है. हालांकि बच्चे के पिता को अपने बच्चे के अपहरण (kidnapping) के लिए किसी पर संदेह नहीं किया और ना किसी पर आरोप लगाया, फिर भी पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए भारतीय दंड संहिता की धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की और मामले की जांच शुरू की.
आरोपी ने अपहरण के बाद मामा के घर पहुंचा दिया था बच्चा
पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे (Deputy Commissioner Isha Pandey) ने बताया कि पुलिस ने बच्चे की तलाश के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया और उस टीम ने बच्चे के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों, दोस्तों और क्षेत्र के स्थानीय निवासियों से गहन पूछताछ की और पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की. लड़के को खेलते और घूमते हुए देखा गया था. लेकिन बच्चे के अपहरण के तथ्य की पुष्टि करने वाला कुछ भी नहीं मिला. पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली, जब शिकायतकर्ता का पड़ोसी नीरज भी उसी रात इलाके से गायब था. जब उसके डिजिटल फुटप्रिंट्स का विश्लेषण किया गया तो पता चला कि वह दिल्ली छोड़कर चला गया था. पुलिस ने संदिग्ध नीरज का पता लगाया तो शुरूआत में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लगातार सख्ती से पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उसने अपने घर के पास की एक जगह से बच्चे का अपहरण कर लिया था और उसे अलीगढ़ जिले के जीरावली गांव स्थित अपने मामा सुनीत बाबू के घर में पहुंचा दिया था.
मामा को उपहार देने के लिए किया गया बच्चे का अपहरण
आरोपी नीरज ने खुलासा किया कि उसके मामा की पत्नी ने चार बेटों को जन्म दिया था, लेकिन सभी की जन्म के तुरंत बाद ही मौत हो गई थी. उसने कहा कि वह अपने मामा को एक बच्चा उपहार में देना चाहता था, इसलिए उसने गौतमपुरी इलाके से बच्चे के अपहरण की योजना बनाई. बच्चे को यूपी के अलीगढ़ से सुरक्षित छुड़ा लिया गया और उसकी मेडिकल जांच की गई. डीसीपी ने कहा कि दोनों आरोपियों पर उनकी भूमिका के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में ठंड और कोहरे का प्रकोप, 12 फ्लाइट्स प्रभावित, 40 से ज्यादा ट्रेनें हुईं लेट