Delhi Drug Smuggling: नए साल के मद्देनजर जश्नों का दौर दिल्ली समेत देश भर में शुरू हो चुका है, जो न्यू ईयर ईव पर यानी 31 दिसंबर की रात अपने चरम पर होगा. नशे के कारोबारियों ने भी मोटी कमाई के लिए ड्रग्स की खेप को दिल्ली में मंगवाना शुरू कर दिया है. लेकिन पुलिस भी कानून-व्यवस्था बनाये रखने के साथ नशे के कारोबारियों पर भी पैनी निगाह रख रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स की बड़ी खेप को पकड़ने के साथ ड्रग्स तस्करों के एक बड़े गिरोह का खुलासा करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.


डेढ़ करोड़ की मलाना क्रीम के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए न सिर्फ इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके पास से फाइन क्वालिटी की साढ़े तीन किलोग्राम मलाना क्रीम, जिसे हशीश कहा जाता है, बरामद किया है. बरामद ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट के अनुसार डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है. इस ड्रग्स का इस्तेमाल नए साल के जश्न पर रेव पार्टियों में किया जाना था.


रेव पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल के मद्देनजर खास अभियान


एडिशनल सीपी संजय भाटिया ने बताया, ''नए साल के मौके पर आयोजित होने वाले जश्न के दौरान रेव पार्टियों में ड्रग्स के इस्तेमाल को देखते हुए एक विशेष अभियान के तहत ड्रग्स तस्करों के खिलाफ की गई कार्रवाई में डीसीपी भीष्म सिंह के मार्गदर्शन वाली टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. ड्रग्स की सप्लाई नए साल पर रेव पार्टियों में की जानी थी लेकिन सप्लाई से पहले ही पुलिस ने ड्रग्स के साथ आरोपियों को दबोच लिया.


हिमाचल के 3 तस्करों को क्राइम ब्रांच ने दबोचा


एडिशनल सीपी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीमों ने दो अलग-अलग जगह ऑपरेशन चलाते हुए कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गोविंद, घनश्याम और बुधराम के रूप में हुई है. ये सभी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के रहने वाले हैं. गोविंद और घनश्याम लेबर का काम करते हैं, जबकि बुधराम ट्रक ड्राइवर है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के इलाकों में सक्रिय इंटरस्टेट नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इनके पास से 3.5 किलोग्राम चरस-हशीश बरामद हुई है, जिसे मलाना क्रीम के नाम से जाना जाता है.


आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज


आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि इनके पास से बरामद ड्रग्स की सप्लाई नई दिल्ली और साउथ दिल्ली में न्यू ईयर ईव की रेव पार्टियों में की जानी थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.


भारत के बाहर 'ब्लैक गोल्ड' के नाम से मशहूर है मलाना क्रीम


पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, मलाना क्रीम, हशीश (चरस) की एक खास किस्म है. भारत के बाहर कई देशों में इसे 'ब्लैक गोल्ड' (काला सोना) भी कहा जाता है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित मलाना घाटी में इसकी खेती की जाती है. स्वाद, बनावट और गंध में यह ड्रग्स अलग होती है. इसे दुनिया में चरस की सबसे बेहतरीन किस्मों में से एक माना जाता है. 


हिमाचल प्रदेश और आस-पास के राज्यों में यह आमतौर पर 4,000 से 10,000 रुपये प्रति 'तोला' (10 ग्राम) के बीच बिकता है. हिमाचल प्रदेश के इस ड्रग्स को स्थानीय लोग भांग के नाम से जानते हैं और इसकी खेती और सेवन गैरकानूनी नहीं मानी जाती है.


ये भी पढ़ें:


छह सालों से अवैध रूप से रह रही थी बांग्लादेशी महिला, दिल्ली एंटी-नारकोटिक्स यूनिट ने वापस भेजा