Delhi Crime News: दिल्ली में 'धंधे वाली' के नाम से लड़की ने बना दी सहेली की फेसबुक आईडी, जानें- पूरा मामला और फेसबुक पर क्या रखें सावधानी?
Delhi Crime News: आरोपी 19 साल की आलिया शेख नाम की लड़की को उसके त्रिनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया है.
Delhi Crime News: दिल्ली (Delhi) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने उसके और प्रेमी के बीच में आई अपनी सहेली को सबक सिखाने के लिए बदनाम करने की साजिश रच डाली. इसके लिए युवती ने अपनी सहेली की 'धंधे वाली' नाम से फर्जी फेसबुक आईडी (Fake Facebook ID) बनाई और पीड़िता की फोटो डालने के अलावा उसका निजी मोबाइल नंबर भी डाल दिया. इसके बाद युवती के पास अनजान नंबरों से लगातार कॉल आने लगी.
इससे परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत उत्तरी जिला साइबर थाने को दी. मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच की तो हकीकत से पर्दा उठ गया. आरोपी युवती 19 साल की आलिया शेख नाम की लड़की को उसके त्रिनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया है. उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि पिछले दिनों सदर बाजार निवासी एक युवती ने साइबर थाने में शिकायत दी थी.
अवसाद में चली गई थी पीड़िता
उन्होंने बताया कि इस मामले के बाद वह अवसाद में चली गई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि किसी ने उसका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है. उस अकाउंट के जरिए उसे बदनाम करने की साजिश रची गई है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस की टीम ने सबसे पहले पीड़िता की काउंसलिंग करवाई. इसके बाद पीड़िता को पूरा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Delhi News: QR Code के जरिए प्लास्टिक का कूड़ा इकट्ठा करेगी दिल्ली नगर निगम, जानें क्या है प्लास्टिक पिकअप चैट बॉट?
पुलिस ने ऐसे लगाया मोबाइल नंबर का पता
फिर पुलिस ने सबसे पहले उस फेसबुक अकाउंट की पड़ताल की, जिस अकाउंट से पीड़िता को बदनाम करने का प्रयास किया गया था. उसके आईपी एड्रेस की जांच करने पर पुलिस ने उस मोबाइल नंबर का पता लगा लिया, जिससे पीड़िता की फर्जी आईडी बनाई गई थी. इसके बाद साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन तोमर, एसआई रिचा और दूसरों की टीम ने त्रिनगर के एक मकान में छापेमारी कर आरोपी युवती आलिया शेख को गिरफ्तार कर लिया.
आलिया ने किया ये खुलासा
पूछताछ के दौरान आलिया ने बताया कि वह और पीड़ित युवती दोनों दोस्त हैं. पीड़िता आया की नौकरी करती है, जबकि वह घरेलू सहायिका की नौकरी करती है. दोनों एक ही युवक को पसंद करती हैं. पीड़िता और युवक के बीच नजदीकियां बढ़ी तो यह बात आलिया को बदर्शत नहीं हुई और उसने उसे बदनाम करने के लिए उसकी फर्जी फेसबुक आईडी बना दी. पुलिस आलिया से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
फेसबुक पर क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए?
- फेसबुक पर जब भी अकाउंट बनाएं तो पासवर्ड मजबूत रखें.
- फेसबुक अकाउंट को अगर सिक्योर रखना है तो उसे अपने खुद के कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन में ही उपयोग करें.
- फेसबुक प्रोफाइल को सीमित रख सकते हैं.
- फेसबुक पर कुछ भी ऐसा पोस्ट न करें, जिससे आपको नुकसान हो सकता है और पोस्ट को भी सीमित रखने का ऑप्शन है, जिसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
- अनजान लड़के या लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर अच्छे से उसके अकाउंट की जांच-पड़ताल के बाद एक्सेप्ट करें, नहीं तो इग्नोर या ब्लॉक कर दें, क्योंकि फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं.
- फेसबुक पर किसी भी अनजान अकाउंट वाली पोस्ट पर कमेंट ना करें.
- अनजान व्यक्ति के मैसेज करने पर आप बातचीत करने से बचें.
- अगर कोई आपके नाम और तस्वीर से फेसबुक अकाउंट बनाए तो उसकी रिपोर्ट करें या थाने में शिकायत दें.