Delhi Police Arrested Jarnail Singh: दिल्ली पुलिस ने सोमवार (06 जनवरी) को अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले इंटरस्टेट गिरोह के सरगना जरनैल सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से कई हथियार बरामद किए हैं. इसमें 8 कंट्री मेड पिस्टल और साथ ही 16 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक यह पिस्तौल .315 बोर की है और बेहद ही सोफिस्टिकेटेड है.
जरनैल सिंह एक अंतरराज्यीय आर्म्स सप्लायर है जो दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में अवैध हथियारों को सप्लाई करने का काम करता है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने इंटरस्टेट गिरोह के इस सरगना को दबोचा है. पुलिस की पूछताछ में उसने अवैध हथियारों को लेकर कई खुलासे किए हैं.
दिल्ली-NCR के बड़े गैंगस्टर्स को करना था हथियारों को सप्लाई
पुलिस पूछताछ में जरनैल सिंह ने बताया कि इन हथियारों को दिल्ली-एनसीआर के बड़े गैंगस्टर्स को सप्लाई किया जाना था. जरनैल सिंह ने यह भी बताया कि इससे पहले वह कई बार हथियारों को सप्लाई कर चुका है. अवैध हथियारों की सप्लाई के मामले में ही राजस्थान और हरियाणा में 4 से 5 बार गिरफ्तार भी हो चुका है.
राजस्थान से आती थी अवैध हथियारों की खेप
दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि जरनैल सिंह को हथियार राजस्थान का ही रहने वाला इरफान सप्लाई कर रहा था. दिल्ली पुलिस को आशंका है कि इन हथियारों के जरिए दिल्ली एनसीआर के बदमाश कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है क्योंकि हथियार सप्लाई करने वालों की चेन को तोड़कर ही दिल्ली एनसीआर में बढ़ते क्राइम पर काबू पाया जा सकता है.
उधर, दिल्ली पुलिस ने टिल्लू ताजपुरिया-परवेश मान गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके पास से दो पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और 39 कारतूस बरामद किए गए हैं. इसमें से दीपक नाम के कुख्यात बदमाश पर हत्या, जबरन वसूली और शस्त्र अधिनियम सहित तीन आपराधिक मामले दर्ज थे.
ये भी पढ़ें:
'कहते थे बंगला नहीं लूंगा लेकिन जब...,' रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, पूछे ये सवाल