Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों हुई फायरिंग की घटना के आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है. दिल्ली में लाल किला इलाके के पास अंगूरी बाग में लोगों पर गोलियां चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि गोलीबारी में तीन घायल हुए थे लेकिन अब उनकी हालत खतरे से बाहर है.


तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान शहजादा फरीद, शादाब और शाहबाज उर्फ बादशाह के रूप में की गयी है और सभी उत्तरपूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर के चौहान बांगर के रहने वाले हैं. यह घटना सोमवार रात को हुई जब शाहिद अपनी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर घर जा रहा था और एक स्कूटर ने दुर्घटनावश उन्हें टक्कर मार दी. स्कूटर पर दो आरोपी सवार थे.


मामूली बात पर चली गोली
पुलिस ने बताया कि शाहिद की मोटरसाइकिल को मामूली नुकसान पहुंचा तो उसने आरोपियों से उसकी मरम्मत कराने के लिए कहा और इसके बाद उनके बीच बहस शुरू हो गयी. जैसे ही स्थानीय लोग इकट्ठा होने लगे तो शादाब ने पिस्तौल निकाल ली और एक गोली हवा में तथा चार गोली जनता पर चलाई. उन्होंने बताया कि घटना में आबिद, अमन और दिलफराज के पैर, जांघ और पीठ में चोटें आईं और उनका इलाज चल रहा है. इनमें से आबिद, शाहिद का भाई है.


पिस्तौल, फोन और बाइक बरामद
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक मोबाइल फोन और दो दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने तथा घटनाक्रम पता लगाने में मदद मिली.


ये भी पढ़ें


Delhi New: चार महीने से वेतन ना मिलने से नाराज स्वामी दयानंद अस्पताल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर, मरीज हो रहे परेशान


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में आज कोहरे और प्रदूषण का प्रकोप, मौसम विभाग ने कल के लिए जारी किया 'येलो' अलर्ट