Delhi Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक साधु की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी. पुलिस ने बताया कि साधू की पहचान सोनी राम के तौर पर हुई है. पुलिस ने जानकारी दी कि आसपास के लोगों ने आरोपी के साथ मारपीट की और फिलहाल उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह लग रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है.


पुलिस ने बताया, "जांच के दौरान पता चला कि सोनू भट्ट नाम के शख्स ने पुजारी को जमकर पीटा. पुजारी के घायल होने पर वहां मौजूद लोगों ने सोनू भट्ट की धुनाई कर दी। जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया. वहीं घायल अवस्था में सोनी राम को बाद में जीटीबी अस्पताल में ट्रांसफर किया गया. बताया गया कि वह बयान देने की हालत में नहीं है। बाद में शाम को अस्पताल से सूचना मिली कि उनकी मौत हो गई है."



इसके बाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या की एफआईआर दर्ज की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभी भी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने कहा, "प्राथमिक जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है."


यह भी पढ़ें:


Delhi Corona Update: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 600 नए केस, एक मरीज की मौत


Delhi News: लेन से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, 44000 से अधिक चालान जारी