Delhi News: बदमाशों से टीचर को बचाने पहुंचे नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस पर किया पथराव
Delhi Crime: दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक बदमाश ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर एक 17 साल के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
![Delhi News: बदमाशों से टीचर को बचाने पहुंचे नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस पर किया पथराव Delhi Crime News Sangam Vihar Student Who Came Save Teacher From Miscreants Attacke With knife Police In Investigation ANN Delhi News: बदमाशों से टीचर को बचाने पहुंचे नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला, पुलिस पर किया पथराव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/24/77fffec56b6f71137d33aef7d98137811674540454636658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. यहां बदमाश जरा-जरा से बात पर लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं. ताजा मामला संगम विहार थाना इलाके का है. यहां एक बदमाश ने अपने नाबालिग भाई के साथ मिलकर एक 17 वर्षीय छात्र पर उस वक्त चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जब वो बदमाशों से अपने टीचर को बचाने पहुंचा था.
ट्यूशन सेंटर के बाहर हर दिन करते थे शोर, देते थे गालियां
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात 8:45 बजे संगम विहार ,थाने को पीसीएआर कॉल से गली नंबर 12 के हाउस नंबर 174 के पास स्टूडेंट के साथ मारपीट और उसके सिर में चोट की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. यहां मौजूद ए.डी. महेश ने बताया कि वो अपने घर पर 1 से 12 वीं तक के बच्चों के लिए ट्यूशन सेंटर चलाता है. यहां आरोपी शीशपाल और उसका नाबालिग भाई हर दिन उनके घर के बाहर शोर-शराबा कर उन्हें परेशान करते हैं और वहां से गुजरने वालों को गालियां भी देते हैं.
छात्र के सिर पर ताबड़तोड़ चाकू से किया वार
सोमवार रात को फिर से वो ऐसा कर रहे थे तो ए.डी. महेश उन्हें समझा कर शांत करने उनके पास गए थे. लेकिन वो उन्हें गालियां देते हुए उनके साथ हाथापाई करने लगे. जिस पर ट्यूशन में पढ़ने वाला छात्र अपने टीचर को बचाने के लिए पहुंचा. वहीं आरोपी शीशपाल का भाई चाकू के साथ भी वहां पहुंचा और उसे अपने भाई को दे दिया. इसके बाद आरोपी शीशपाल ने छात्र के सिर के पास चाकू से हमला किया. हमले से छात्र अचेत होकर नीचे गिर पड़ा. इसके बाद दोनों आरोपी अपने घर के अंदर भाग गए और घर के छत से लोगों के ऊपर ईंटे फेंकने लगे.
घर मे घुस कर दोनों को दबोचा
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. जबकि घायल छात्र अभिषेक को मजीदिया हॉस्पिटल भेजा. जहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. जहां उसका इलाज जारी है, और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने टीचर की शिकायत के आधर पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
Republic Day 2023: 26 जनवरी को परेड देखने के लिए ऐसे बुक करें टिकट, मात्र इतनी है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)