Delhi News: दिल्ली में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दोस्तों ने मामूली विवाद में पत्थर से पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतक और सभी आरोपी आपस में दोस्त थे. किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और इसी दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. तीन आरोपी पकड़े गए हैं.
Delhi News: पुलिस ने दिल्ली के सराय रोहिल्ला थाना इलाके में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. आरोपियों के पास से 2 मोबाइल फोन और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए है. मृतक युवक और सभी आरोपी आपस में दोस्त थे. इनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और अपने दोस्त को ही पत्थरों से मारकर मौत के घाट उतार दिया.
हत्या के आरोपियों की पहचान समीर उर्फ अंशु, शिव कुमार, लोकेश उर्फ नीरज और अमित कुमार के रूप में हुई है. आरोपी दिल्ली के जहांगीरपुरी, अशोक विहार, गांधी नगर और यूपी के हापुड़ के रहने वाले हैं.
मौके से खून से सनी ईटें भी बरामद
डीसीपी सागर सिंह कालसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 9 दिसंबर को उन्हें सुबह सूचना मिली थी कि सराय रोहिल्ला थाने की सिंधोरा कलां चौकी संख्या 2 के पास एक शख्स घायल अवस्था में पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया और मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया. क्राइम टीम ने मौके से सबूतों को इक्ट्ठा करते हुए खून से सनी ईटें भी बरामद कर ली. वही अस्पताल में इलाज के दौरान घायल शख्स की मौत हो गई. मामले का खुलासा करने के लिए एसीपी प्रशांत चौधरी की एसएचओ शीश पाल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, एएसआई पुष्कर, हेड कॉन्स्टेबल अमित और अन्य पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन किया.
पुलिस ने मृतक की तस्वीर के साथ दिल्ली के कई इलाकों में पूछताछ की. आखिरकार मृतक युवक की पहचान जहांगीरपुरी झुग्गी के रहने वाले 20 वर्षीय अजय के रूप में हुई. मृतक के भाई ने बताया कि अजय 8 दिसंबर की शाम को अपने दोस्त समीर उर्फ अंशु के साथ गया तभी से वापस नही लौटा. 10 दिसंबर को उन्होंने अजयकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी.
दोस्त की हत्या के बाद यूपी में भाग गया था आरोपी
पुलिस ने जब समीर की जांच की तो पता चला कि वो अपने रिश्तेदारों के साथ उत्तर प्रदेश के पिलखुवा में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने पिलखुवा से आरोपी और उसको पनाह देने वाले अमित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वो मृतक अजय के साथ दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 24 पर अपने चचेरे भाई शिव कुमार के पास गया था. जहाँ उन्होंने शराब पीने की योजना बनाई.
इस दौरान शिव कुमार के साथ काम करने वाला नीरज भी उनके साथ था. उन्होंने प्रताप नगर इलाके में एक मीट शॉप पर शराब पी और किसी को लेकर उसकी कहासुनी हो गई. इस दौरान पर समीर, शिव कुमार और नीरज ने अजय को पत्थरों से मारा, फिर मरा हुआ समझकर वो अजय को छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi News: छात्रा पर एसिड अटैक के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, फ्लिपकार्ट से खरीदा था एसिड