Delhi Crime: प्रेमी के हमले में घायल लड़की की मां बोली- बेटी की हालत गंभीर, मुझे नहीं पता अब क्या होगा?
Delhi Crime News: गाजियाबाद निवासी गौरव पाल अपनी प्रेमिका की बेरुखी से 12 अक्टूबर को इतना नाराज हुआ कि उसने मुलाकात के बहाने बुलाया और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.
Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गर्लफ्रेंड की उपेक्षा से नाराज एक प्रेमी ने गुरुवार को मुलाकात के बहाने बुलाया और कैब में उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. इस घटना की तत्काल सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाजियाबाद निवासी लवर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 23 वर्षीय लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में अब पीड़िता की मां का बयान सामने आया है. लड़की की मां रोते हुए हुए बताया कि मेरी बेटी की हालत गंभीर है. अभी तक उसके हालत में सुधार के संकेत नहीं मिले हैं.
बता दें कि दिल्ली (South Delhi) में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस इकबाल अब लोगों पर नहीं रहा. इसी का नतीजा है कि दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में एक लड़की को अपने प्रेमी को नजरअंदाज करना भारी पड़ा. गुरुवार को गाजियाबाद के डूंडाहेड़ा निवासी 27 वर्षीय गौरव पाल अपनी प्रेमिका की बेरुखी से 12 अक्टूबर को इतना नाराज हुआ कि उसने मुलाकात के बहाने बुलाया और उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 यानी हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुटी है.
गुड़गांव की कंपनी में करता है काम हमलावर
हमलावर प्रेमी गौरव गुड़गांव में एक निजी कंपनी में काम करता है. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से पीड़ित लड़की उसे नजरअंदाज कर रही थी. किसी तरह आरोपी अपने गर्लफ्रेंड से लाडो सराय इलाके में मिला. मुलाकात के समय लड़की कैब की ओर जा रही थी. लड़की ने कैब पहले ही बुक कर ली थी. जब वह कैब में बैठी तो दोनों बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस बीच कैब ड्राइवर ने समझदारी का परिचय देते हुए कथित आरोपी को काबू कर लिया.
2 साल से रिश्ते में थे दोनों
यह घटना गुरुवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट की है. साकेत थाना पुलिस में पुलिस कंट्रोल रूम से एक कॉल आई. कॉल करने वाले ने सूचना दी कि लाडो सराय फिरनी रोड पर एक महिला को एक व्यक्ति ने चाकू मार घायल कर दिया है. सूचना के आधार पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां उन्हें लाडो सराय निवासी पीड़िता मिली. पूछताछ करने पर पता चला कि पीड़िता और कथित अपराधी पिछले दो साल से अधिक समय से रिश्ते में थे.